Top 05 Cool and Interesting Websites on the Internet | Tarun Technical Tips
आज के समय में ज्यादातर सभी लोग इन्टरनेट का उपयोग करते हैं और रोजाना इंटरनेट यूजर की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। इन्टरनेट अपने आप में एक अनोखी दुनियाँ है यहाँ पर आपको लाखों वेबसाइट देखने को मिलेंगे जहाँ पर हर सवाल का जवाब मिलता है। अगर आप भी इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो रोजाना न जाने कितने ही वेबसाइट पर विजिट करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है इन्टरनेट पर कुछ ऐसे भी वेबसाइट हैं जो बहुत ही रोचक हैं। आज हम इंटरनेट के 05+ Most Amazing Websites के बारे में जानेगें।
Most Amazing Websites on the Internet
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नीचे बताये गए वेबसाइट के बारे में जरुर पता होना चाहिए तो आइये जानते है Most Amazing Websites के बारे में –
1 Flight Radar 24
फ्लाइट रडार वेबसाइट बहुत ही अमेजिंग है इस वेबसाइट में दुनियाँ के सभी फ्लाइट जो आकाश में उड़ रहें है उन्हें लाइव ट्रैक कर सकते हैं जी आपने बिल्कुल सही पढ़ा आप लाइव ट्रैक कर सकते हैं और तो और आप किसी भी फ्लाइट के बारे में जानकारी ले सकते हैं जैसे की फ्लाइट कहाँ से कहाँ तक जा रही है, उसका नाम, फोटो इत्यादि। अगर आप इस वेबसाइट पर प्रीमियम यूजर बनते हैं तो आपको कई सारे अतिरिक्त फीचर देखने को मिलेंगे जैसे- लाइव 3D व्यू, फुल फ्लाइट डिटेल्स इत्यादि। आप इस वेबसाइट में एयरपोर्ट व्यू भी देख सकते हैं जो अपने आप में एक मजेदार अनुभव होगा।
2 Norse
इंटरनेट की दुनियाँ में रोजाना हजारों वेबसाइट हैक होती है लेकिन क्या आपको पता है नॉर्स एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आप दुनियाँ भर में हो रहे हैकिंग को लाइव देख सकते हैं साथ ही हैकिंग से सम्बन्धित जानकारी देख सकते हैं। यह वेबसाइट इंटरनेट में सबसे एडवांस्ड वेबसाइट में से एक हैं।
3 The Internet map
इन्टरनेट मैप एक ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ पर आप इन्टरनेट के सभी वेबसाइट को देख सकते हैं। इस वेबसाइट में इन्टरनेट के सभी वेबसाइट को गोलाकार में दिखाया गया है। जिस भी वेबसाइट की रैंकिंग हाई है उस वेबसाइट को एक बड़े गोलाकार में दर्शया गया है। आप बिंदु पर क्लिक कर वेबसाइट के यूआरएल को और वेबसाइट से सम्बंधित बेसिक जानकारी देख सकते हैं। मैप में दिखाए गए वेबसाइट की लोकेशन एक दुसरे वेबसाइट की लिंकिंग के ऊपर निर्भर करता है।
4 Pointer pointer
पॉइंटर पॉइंटर इन्टरनेट के Most Amazing Websites में से एक है साथ ही बहुत ही मजेदार भी है। इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आप जहाँ भी अपने कर्सर को रखेंगे वहाँ ऊँगली दिखाते हुए एक फोटो दिखाई देगा। इस वेबसाइट में आप अपने कर्सर को जितने बार भी move करें हर बार आपके माउस के कर्सर को उंगली दिखाते हुए फोटो दिखाई देने लगेगा। आप इस वेबसाइट को एक बार जरुर ट्राई करें यह बहुत ही मजेदार और अमेजिंग है।
5 Internet Live Stats
यह वेबसाइट भी बहुत ही अमेजिंग है इस वेबसाइट में आप इंटरनेट से सम्बंधित आकड़े देख सकते हैं जैसे – लाइव इंटरनेट यूजर की संख्या, वेबसाइट की संख्या, भेजे जाने वाले ईमेल की संख्या, सोशल मीडिया से समबन्धित लाइव आकड़े, इत्यादि। आप इस वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट में हो रहे एक्टिविटी को पर सेकेण्ड के हिसाब से भी देख सकते हैं। आप इस वेबसाइट पर एक बार ज़रुर विजिट करें।
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा बताये गए सभी Most Amazing Websites जरुर पसंद आये होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।
Most Amazing Websites hindi, top amazing websites, amazing website in hindi
TAGS: amazing website on the internet, amazing websites, Most Amazing Websites, best websites, the most amazing website on the internet, amazing websites, most beautiful websites, stunning websites, beautiful website design, attractive websites, cool websites, amazing website designs, beautiful web design, most amazing websites, awesome websites, best internet
Post a Comment