How to Delete Paytm Account (Best 02 Methods) | Tarun Technical Tips

How to Delete Paytm Account in Hindi, Paytm Account Delete Kaise Kre

आज के समय के समय में पेटीएम से हर कोई रूबरू हैं। हाल ही में पेटीएम को लेकर महशूर वेबसाइट कोबरापोस्ट ने एक बड़ा खुलासा हुआ है। कोबरापोस्ट ने देश के कई बड़े मिडिया समूहों का काला चिट्ठा सभी के सामने लाकर रख दिया है। अगर आप कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो कोबरा पोस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं।




कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन में पेटीएम संस्थापक विजय शेखर के भाई अजय शेखर ने खुद माना है की वे पेटीएम यूजर के डाटा को देश की सरकार के साथ साझा किया हैं। पेटीएम के इस खुलासे के बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए नीचे दियें लिंक पर क्लिक कर अवश्य पढ़ें –

How to delete Paytm account

कोबरापोस्ट के इस सनसनी खुलासे के बाद काफ़ी सारे यूजर पेटीएम को लेकर खफ़ा हैं और अपने पेटीएम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं। पेटीएम अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन इस पेटीएम अकाउंट को डिलीट करने में थोड़े पापड़ बेलने पड़ जाते हैं लेकिन कोई बात नही इस पोस्ट में हम विस्तार पूर्वक जानेगे की किस तरह से पेटीएम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। पेटीएम अकाउंट को डिलीट करने के लिए नीचे दो मेथड बताये गए हैं –

Delete Paytm account using App

  1. सबसे पहले आपको अपने पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  2. मेनू आइकॉन पर क्लिक करके 24×7 आप्शन पर करें
  3. “Managing my Paytm Account” आप्शन पर क्लिक करें
  4.  “I am unable to access my Account” आप्शन पर क्लिक करें
  5. अब “I need to block my account” आप्शन सेलेक्ट करें
  6. “Message us” आप्शन को सेलेक्ट करें आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा
  7. issue Description में आपको Reason लिखना है की आप अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं।
  8. इसके बाद आपको submit आप्शन पर क्लिक करें।


Delete Paytm account using helpline number

आपने जिस भी मोबाइल नंबर से पेटीएम अकाउंट बनाया है उसी मोबाइल नंबर से पेटीएम के हेल्प नंबर 011 33996699 पर कॉल करना हैं।

कॉल करने के बाद आपको कई सारे निर्देश और आप्शन मिलेंगे सही आप्शन का चुनाव करते हुए आगे बढ़ें आपको अपने पेटीएम अकाउंट को डिलीट करने का आप्शन मिल जायेगा।

ध्यान दें – एक बार पेटीएम अकाउंट डिलीट करने के बाद आप उसी नंबर से दुबारा पेटीएम अकाउंट नही बना पाएंगे। 


इन्हें भी पढ़ें –


इस तरह से आप पेटीएम अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ की आप आसानी से अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

How to delete Paytm account in Hindi, paytm account delete kaise kre

Tags: how to delete paytm account, paytm, paytm recharge, paytm register, paytm mobile recharge, paytm offers, paytm online recharge, paytm sign up, paytm mobile recharge offers, paytm recharge offers, paytm new account, paytm create new account, create paytm account, paytm money transfer, paytm free recharge, paytm mobile, add money to paytm wallet, online mobile recharge paytm, paytm sign in, paytm wallet app, delete paytm account, paytm send money, paytm register mobile, paytm new user, paytm online, paytm care, paytm wallet to bank account, open paytm, paytm contact no, paytm account open, paytm send money to bank, paytm new account open, paytm id, paytm sign up new account, paytm account sign up, paytm mobile app, send money to bank account paytm, paytm bank account, paytm to bank transfer, transfer money from paytm to bank, paytm wallet to bank account transfer charges, paytm offer app, delete my paytm account, open paytm account, my paytm account, free paytm, recharge through paytm, paytm to bank account transfer, transfer money from paytm to bank account,deactivate paytm account


No comments

Powered by Blogger.