Ethical Hacking Sikhne ke Top 05+ Best Apps | Tarun Technical Tips

Best Apps To Learn Ethical Hacking…    आज इंटरनेट के इस दौर में स्मार्टफोन तथा कंप्यूटर की मदद से हमारे बहुत से कार्य सरलता से हो रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ आज इस ऑनलाइन दुनिया मे “Hacking” का बड़ा महत्व हो गया है। यदि आप internet user हैं तो आपने hacking के बारे में कभी न कभी सुना ही होगा। यदि आप भी hacking में रुचि रखते हैं तो आज ऑनलाइन बाजार में हैकिंग कोर्स भी कराए जाते हैं लेकिन अगर आप हैकिंग के बारे में शुरुवाती ज्ञान लेना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।  आज के इस लेख में प्ले स्टोर पर मौजूद एथिकल हैकिंग सिखने के टॉप 05 बेस्ट एप्प्स के बारे में  बताया गया है जो आपको एथिकल हैकिंग सीखने में मदद करेंगे।



Top 05 Best Apps To Learn Ethical Hacking

इन एप्प से के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि यह सारी एप्लीकेशन फ्री हैं। एक और बात यह है की इन एप्लीकेशन की मदद से आप 100% hacking नहीं सीख सकते लेकिन आप एथिकल हैकिंग सीखने की शुरुवात कर रहे हैं तो यह सभी एप्लीकेशन आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं, आप इन एप्लीकेशन को जरुर ट्राय करे…

इस आर्टिकल में हमने जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताया गया उनके मदद से आपको हैकिंग सीखने में काफी मदद मिलेगा। हमने पिछले एक आर्टिकल में हैकिंग सीखने के बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताया है, अगर आप बेहतर हैकिंग सीखने की इच्छा रखते हैं तो इन वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

ध्यान दें:– यहाँ बताई गई सभी एप्प्स शिक्षा के उद्देश्य (educational purpose)से बताई गई हैं। अगर आप इन सभी एप्लीकेशन के मदद से कोई भी गलत कदम उठाते हैं तो हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी।

इन्हें भी पढ़ें:

Ethical Hacking Tutorial Free

यदि आप हैकिंग के बारे में शुरूवात से जानना चाहते हैं तो यह एप्प आप के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि इस एप्प में 100 से ज्यादा एथिकल हैकिंग से सम्बंधित आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे। इस एप्लीकेशन को अब तक प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, साथ ही इस एप्लीकेशन की विशेषता यह है कि इस एप्प  का उपयोग हम बिना इंटरनेट के ऑफलाइन उपयोग कर सकते हैं।




Learn Ethical Hacking

यह एप्प भी हैकिंग सीखने के लिए एक अच्छी एप्प है। जैसा कि इस एप्प के नाम से ज्ञात होता है यह एप्प को हैकिंग सीखने के लिए बनाया गया है। इस हैकिंग एप्प की मदद से आप फिशिंग, वेबसाइट हैकिंग और wifi हैकिंग आदि सीख सकते हैं।


Ethical Hacking Tutorial Free

हैकिंग सीखने के लिए यह एक शानदार एप्प है, जिसका हम ऑफलाइन भी उपयोग कर सकते हैं। इस एप्प में हैकिंग सीखने के लिए 500 से अधिक टुटोरिअल हैं। यदि आप इस एप्लीकेशन के सभी टुटोरिअल को देखकर अच्छे से समझ लेते हैं तो यह एप्प आपको उपयोगी हैकिंग सिखने में काफी मददगार साबित होगी। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।


इन्हें भी पढ़ें

Pro Hacking Knowledge

यदि आप हैकिंग के बारे में बेसिक ज्ञान प्राप्त कर चुके हैं और हैकिंग को बेहतर लेवल पर सीखना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए है। इस एप्प में नए-नए आर्टिकल रोजाना आते हैं और नए आर्टिकल टॉप पर दिखाए जाते हैं। यदि आप एथिकल हैकिंग को बेहतर तरीके से सीखना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन इंस्टाल करें।


Ethical Hacking Free Guide

आप इस एप्लीकेशन के नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन एथिकल हैकिंग के बारे में जानकारी देती है। ख़ासतौर से इस एप्प का इस्तेमाल आप सोशल मीडिया हैकिंग के लिए कर सकते हैं।  इस एप्लीकेशन में हमें how to hack facebook account, how to hack gmail account से संबंधित लेख पढ़ने को मिलते हैं। इस एप्लीकेशन की अच्छी बात यह है की इस एप्लीकेशन समय समय पर नए लेख मिलते हैं जो आपको हैकिंग सिखने में मदद करती है।


Ethical Hacking Free Guide

आप इस एप्लीकेशन के नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन एथिकल हैकिंग के बारे में जानकारी देती है। ख़ासतौर से इस एप्प का इस्तेमाल आप सोशल मीडिया हैकिंग के लिए कर सकते हैं।  इस एप्लीकेशन में हमें how to hack facebook account, how to hack gmail account से संबंधित लेख पढ़ने को मिलते हैं। इस एप्लीकेशन की अच्छी बात यह है की इस एप्लीकेशन समय समय पर नए लेख मिलते हैं जो आपको हैकिंग सिखने में मदद करती है।

I Hack You

हमारे हैकिंग लिस्ट में अगला एप्लीकेशन है आई हैक यू, इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे बेसिक टॉपिक, कांसेप्ट, टिप्स ट्रिक्स, इत्यादि देखने को मिलेंगे जो हैकिंग सिखने के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। इस एप्लीकेशन में आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम कई सारे कमांड सीखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें कई सारे टॉप हैकर के बारे में जानने को मिलेगा।




इन्हें भी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने “Ethical Hacking Sikhne ke Top 05 Best Apps” के बारे में जाना, उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में बताए गए एप्लीकेशन आप लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। इस आर्टिकल को समय समय पर अपडेट कर हैकिंग से सम्बंधित  नए एप्लीकेशन के बारे में बताया जायेगा इसलिए हमसे जुड़े रहें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।


Tags: ethical hacking tutorial, ethical hacking , ethical hacking tutorial apps, ethical hacking book, learn hacking

No comments

Powered by Blogger.