Whatsapp Tips Tricks: 05+ Useful WhatsApp Tips & Tricks
व्हाट्सएप्प दुनियाँ भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला एप्लीकेशन हैं, शायद आप भी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते होंगें लेकिन क्या आप इस एप्लीकेशन से सम्बंधित टिप्स ट्रिक्स के बारे में जानते हैं? हम व्हाट्सएप्प से सम्बंधित कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानेंगे जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। इस आर्टिकल में बताये गए Whatsapp Tips Tricks के मदद से आप एक प्रो व्हाट्सएप्प यूजर बन सकते हैं।
05+ Useful WhatsApp Tips Tricks
व्हाट्सएप्प पर कई सारे फीचर उपलब्ध हैं लेकिन यूजर उनका सही इस्तेमाल नही कर पाते हैं। हम व्हाट्सएप्प के ही कुछ फीचर से सम्बंधित और कुछ अन्य एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए कुछ ट्रिक्स के बारे में जानेंगे और हाँ हो सकता बताये गए व्हाट्सएप्प टिप्स ट्रिक्स में से कुछ के बारे में आपको पहले से पता हो लेकिन कुछ टिप्स और ट्रिक्स ऐसे भी हैं जीनके बारे में आप शायद न जानते होंगें।
1. Download WhatsApp Status
व्हाट्सएप्प पर रोज़ाना कई सारे कई लोग व्हाट्सएप्प स्टेटस अपलोड करते हैं लेकिन किसी दुसरे के व्हाट्सएप्प स्टेटस को डाउनलोड करने का व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन में कोई आप्शन नही हैं लेकिन आप किसी के भी व्हाट्सएप्प स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें –
- व्हाट्सएप्प पर जाकर जिस भी स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे एक बार ओपन कर लें
- स्टेटस देखने के बाद Status Story Saver for Whatsapp एप्लीकेशन को ओपन करें और “रेसन्ट्स स्टोरीज” आप्शन पर क्लिक करें
- अब आप फोटो या विडियो को डाउनलोड करने के लिए सेलेक्ट करें और डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें
Download - Status Story Saver for Whatsapp Free
इस तरह से आप आसानी से किसी के भी व्हाट्सएप्प स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Record WhatsApp Video Call
व्हाट्सएप्प पर कई सारे यूजर विडियो कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं। व्हाट्सएप्प विडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई सारे स्मार्टफोन में आपको पहले से स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे अगर आपके स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन नही हैं तो आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर के व्हाट्सएप्प विडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
3. Custom Notification
व्हाट्सएप्प पर कस्टम नोटिफिकेशन का फीचर उपलब्ध है लकिन इस फीचर का उपयोग बहुत कम लोग उपयोग करते हैं। व्हाट्सएप्प पर हमेशा मेसेज के नोटिफिकेशन आते रहते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए आप हर कांटेक्ट के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन साउंड सेट कर सकते हैं। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आप व्हाट्सएप्प को ओपन किये बिना पहचान सकते हैं किसका मेसेज है।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी कांटेक्ट को सेलेक्ट करें – प्रोफाइल पर क्लिक करें – कस्टम नोटिफिकेशन आप्शन पर क्लिक करें और फिर आप अपने अनुसार साउंड सेलेक्ट करें।
4. Auto Download
व्हाट्सएप्प पर कई सारे विडियो शेयर किये जाते हैं कई बार एक ही विडियो को कई लोग भेजते हैं ऐसे में अगर ऑटो डाउनलोड आप्शन ऑन है तो इन्टरनेट डाटा ज्यादा खर्च हो जाता है। अगर आप इन्टरनेट डाटा को बचाना चाहते हैं तो ऑटो डाउनलोड को ऑफ रखें। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप्प के सेटिंग – डाटा एंड स्टोरेज यूसेज – when using mobile data आप्शन को सेलेक्ट करें। आपको यहाँ फोटो, विडियो, डोकोमेंट्स इत्यादि का आप्शन मिलता है आप यहाँ अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं और ok आप्शन पर क्लिक करें।
5. Group Video Call
क्या आपने कभी ग्रुप विडियो कॉल किया है? आप व्हाट्सएप्प पर आसानी से ग्रुप विडियो कॉल कर सकते हैं और अपने रिश्तेदार या दोस्तों के साथ विडियो कॉल को एन्जॉय कर सकते हैं। व्हाट्सएप्प पर विडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले किसी एक पर्सन को विडियो कॉल करना होगा उसके बाद राईट साइड में + का आप्शन दिया होता है उस पर क्लिक करके किसी दुसरे कांटेक्ट को विडियो कॉल में जोड़ सकते हैं इस तरह से आप आसानी से ग्रुप विडियो कॉल कर सकते हैं। एक बार में आप एक साथ 4 लोग बात कर सकते हैं।
6. Use Multiple whatsapp in one phone
कई सारे स्मार्टफोन में एक से अधिक व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने का फीचर दिया होता है लेकिन कई सारे स्मार्टफोन में यह फीचर नही दिया होता है। अगर आपके स्मार्टफोन में यह फीचर उपलब्ध नही है तो कोई बात नही क्योंकि आप parallel space एप्लीकेशन के मदद से आसानी से एक फ़ोन में multiple व्हाट्सएप्प का उपयोग कर सकते हैं।
Download - Parallel Space
7. Hide Whatsapp Chats
व्हाट्सएप्प में हम लोग कई सारे लोगों से बात करते हैं जिनमे से कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें हम नही चाहते हैं की कोई और देखे, साथ ही स्मार्टफोन भी कई लोगों साथ शेयर करना पड़ता है ऐसे आप अपने चैट को हाईड कर सकते हैं। किसी भी चैट को हाईड करने के लिए कांटेक्ट को सेलेक्ट करें और तीन डॉट के पास archive Chat आप्शन पर क्लिक आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया चैट हाईड हो जायेगा।
अनहाईड करने लिए सभी चैट स्क्रॉल करे और सबसे नीचे एक आप्शन दिखाई देगा archive चैट का, यहाँ आपके द्वारा हाईड किये गए कॉन्टेक्ट्स दिखाई देंगे जिस भी कांटेक्ट को अनहाईड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और तीन डॉट के पास archive chat आप्शन पर क्लिक करें।
हमने इस आर्टिकल में 05+ Whatsapp Tips Tricks के बारे में जाना, अगर आपको यह आर्टिकल “05+ Useful WhatsApp Tips Tricks” पसंद आया हो तो व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
Tags: Whatsapp Tricks, New Tricks for Whatsapp 2018, Whatsapp Chat Tricks & Tips, Multiple Whatsapp App, Download Whatsapp Status
Post a Comment