How to know Aadhar Card Password | Aadhar card ka password kaise pata kare | Tarun Technical Tips

How to know Aadhar Card Password

अगर आप एक भारतीय हैं तो आप आधार कार्ड के महत्व को समझते होंगे आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। अब ज्यादातर हर जगह पर आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है ऐसे में हर समय आधार कार्ड को अपने पास रखना संभव नही हैं लेकिन हम अपने जरुरत के अनुसार अपने आधार कार्ड को UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड को डाउनलोड करना काफ़ी आसान होता है लेकिन इसके पीडीऍफ़ फाइल को खोल पाना काफ़ी मुश्किल होता है क्योंकि आधार कार्ड के पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगा हुआ होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए समय समय आधार कार्ड के पासवर्ड को बदलती रहती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम लोग आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड को कैसे पता कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे।




Aadhar card ka password kaise jaane

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड के पासवर्ड को लेकर अक्टूबर 2017 में बदलाव किये हैं पहले आधार कार्ड के पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड एरिया का पिन कोड होता था लेकिन अब ऐसा नही हैं। अब आपको आधार कार्ड का पासवर्ड खुद से बनाना होगा क्योंकि अब सभी लोगों के आधार कार्ड का पासवर्ड अलग अलग हैं तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे बनाते हैं –

Aadhar card ka password banye

अपने आधार कार्ड के पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड को पता लगाना काफ़ी आसान है। आधार कार्ड के पासवर्ड में शुरू के 04 या 03 डिजिट आपके नाम के शब्द होंगे और अंतिम 04 डिजिट आपके जन्मदिन के साल होगा। इनके अलावा आपको नीचे बताये गए बातों को ध्यान में रखें –
  • पासवर्ड में उपयोग होने वाले शब्द capital letter में होना चाहिए। (उदा.- SAND,RAM )
  • अंतिम 04 डिजिट आपके जन्मदिन का साल होना चाहिए।(1996,1999)
  • आधार कार्ड में दिए गए जानकारी के अनुसार ही पासवर्ड होगा

हो सकता हैं आप कंफ्यूज हो रहे हों तो चलिए कुछ कंडीशन और कुछ उदाहण के मदद से समझने की कोशिश करते हैं-


  1. मान लीजिये आप का नाम VIKRAM BHAGAT और जन्मदिन 05-04-1999 है तो आपका पासवर्ड होगा – VIKR1999
  2. अगर आपका पहला नाम 03 शब्दों का है जैसे – RAM BHAGAT और जन्मदिन 06-05-1998 तब आपका पासवर्ड होगा – RAMB1998
  3. आपका नाम 03 शब्दों का है और आपके नाम के साथ कोई Surname नही है जैसे – RAM और जन्मदिन 06-02-1996 तब आपका पासवर्ड होगा – RAM1996
  4. आप साउथ इंडिया से हैं और आपका नाम कुछ इस तरह K.VENKATESH है और जन्मदिन 09-05-1996 है तब आपका पासवर्ड होगा – K.VE1996
मैं उम्मीद करता हूँ की अब आप Aadhar card ka password बनाना सीख गए होंगे। उपर दिए गए बातों को ध्यान में रखकर आप किसी के भी आधार कार्ड का पासवर्ड बना सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया और मददगार शाबित हुआ तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।


Tags: aadhar card pdf password, e aadhar, aadhar, e adhar, e aadhaar, e aadhar card, e aadhaar status, adhar card download, aadhar card, aadhar download, aadhaar, e adhar card, online adhar card, aadhar card download with aadhaar number, e aadhaar card, aadhar card password, e aadhar download, aadhar password, aadhar card website, get e aadhar, adhar card online, e aadhaar card status, e aadhar password, adhar card online print, adhar card download on mobile, e adar, adhar card password, adhar card print out, aadhar card online print, e adhaar card, download adhar card, eaadhaar password, get e adhar, e aadhar card password, e aadhaar letter, adhaar card online, e adhar card download, aadhar card download by aadhar no, adhar card pdf download, download aadhar card by mobile number, adhar card download pdf, aadhar card check, download my aadhar card, online adhar card print, aadhar card download online by aadhaar number, aadhar print, aadhar card form pdf, e aadhar card online, aadhaar card status by enrolment no, aadhar card pdf

No comments

Powered by Blogger.