How to Lock Incoming Calls on Android in Hindi | 2019 Tricks | Tarun Technical Tips
How to lock Incoming Calls on Android | Hindi | 2019
आज के इस टेक्नोलॉजी युग में smartphone का उपयोग प्रतिदिन करते हैं चाहे वो इन्टरनेट चलाना हो या smartphone से कॉल करना। हमारे smartphone में दिन में न जाने कितने ही कॉल आते हैं उनमे से कई कॉल बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं इनमे से कई सारे कॉल्स ऐसे होते हैं जिन्हें हम नही चाहते की हमारे अलावा कोई और दूसरा व्यक्ति या परिवार का सदस्य कॉल उठाये चाहे वो आपकी गर्लफ्रेंड का कॉल हो या किसी और का ऐसे समय में आपको अपने फ़ोन के इनकमिंग कॉल पर लॉक लगाने की जरुरत पड़ती है।
Lock incoming calls on Android
आज मैं आप लोगो को बताऊंगा How to lock incoming calls on Android आज मैं दो ऐसे एप्लीकेशन के बारे बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने smartphone में incoming calls पर lock लगा सकते हैं यह बहुत ही आसन तरीका है जिससे आप अपने प्राइवेट इनकमिंग कॉल में लॉक लगा सकते हैं।
01. Couchgram –
सबसे पहला और सबसे बेस्ट एंड्राइड एप्लीकेशन हैं Couchgram इस एप्लीकेशन में आपको अपने इनकमिंग कॉल को लॉक करने के साथ साथ और भी बहुत सारे उपयोगी फीचर दिए गए हैं जैसे आप अपने कांटेक्ट को रीनेम या हाईड कर सकते हैं, वॉलपेपर बदल सकते हैं, कॉल लोग को ऑटो डिलीट कर सकते हैं और भी इस तरह के उपयोगी फीचर देखने को मिलंगे इस एप्लीकेशन को उपयोग करना बेहद ही आसान हैं –
Download - Couchgram |
- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना हैं
- एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको incoming call lock फीचर को ऑन करना है
- Couchgram एप्लीकेशन आपसे notification access ऑन करने को कहेगा आप उसे ऑन कर दें
- अब आपके सामने पासवर्ड सेट करने का आप्शन आएगा वंहा आपको पासवर्ड सेट कर दें
इस तरह Couchgram एप्लीकेशन के मदद से आप अपने फ़ोन में इनकमिंग कॉल को लॉक कर सकते हैं।
02. Secure Incoming Call –
अपने इनकमिंग कॉल को लॉक करने के लिए दूसरा एप्लीकेशन हैं Secure Incoming Call इसमें भी आपको कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे इस एप्लीकेशन के मदद से भी हम आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में इनकमिंग कॉल में पासवर्ड लगा सकते हैं –
Download - Secure Incoming Calls |
- सबसे पहले आपको इस प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के इनस्टॉल करना है
- जैसे ही इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको कई सारे इंस्ट्रक्शन दिए जायंगे ( आप उन्हें स्किप कर सकते हैं )
- उसके बाद आपको secure incoming call को ऑन ऑफ करने का आप्शन दिया है उसे ऑन करें
- अब आपको Couchgram की तरह ही यंहा भी पासवर्ड सेट करना है
इस तरह से आप secure incoming call में भी आसानी से incoming कॉल में पासवर्ड लगा सकते हैं
यह भी पढ़ें – Top 10 Amazing Useful Websites in Hindi 2019
अगर आप को इससे सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। यह article आपको पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें –
Tags: how to lock incoming calls, call blocker, call blocking app, best call blocker, block phone, call blocker phone, how to block calls on android, mr number, call barring, block phone calls, no caller id, caller, incoming call lock, block caller id, block phone number, block incoming calls, block unwanted calls, call lock, call blocker free, block numbers app, reject call app, block outgoing calls, nuisance call blocker, stop unwanted calls, cpr call blocker, call block list, block number, unwanted calls, call block feature, call blocker app free, call and sms blocker, call control app, hide phone number, secure incoming call, hide caller id, call barring android, caller id, call lock apps, sms blocker, call forwarding, block all incoming calls, unblock caller id, private number app, anonymous call, block calls and text, app lock, unknown caller id, hide phone number caller id, cell phone call blocker, incoming call lock apps
Post a Comment