What is Virtual ID? वर्चुअल आईडी क्या है? | Tarun Technical Tips

What is Virtual ID? वर्चुअल आईडी क्या है?

अगर आप भारतीय नागरिक है तो आप आधार कार्ड के बारे में अवश्य जानतें होंगे और आधार कार्ड कितना उपयोगी है यह भी जानते होंगे। आज के समय में हर भारतीय के लिए आधार कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है। हर क्षेत्र में आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है चाहे वो बैंकिंग हो या फिर मोबाइल नंबर ताकि नकली पहचान को आसानी से समाप्त किया जा सके और सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का उचित लाभ सभी लोगों को मिल सके, इसके साथ साथ आधार कार्ड के और भी कई सारे लाभ है लेकिन आये दिन कई ख़बरें आती रहती हैं की आधार कार्ड का डेटाबेस लीक हो गया, या फिर किसी कंपनी ने नागरिकों के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर लिया। इन सभी कारणों की वजह से आधार कार्ड के डेटा की गोपनीयता के उपर कई सवाल उठ रहे थे। इन सभी परेशनियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआडीएआई) ने एक ठोस कदम उठाया है जिसे वर्चुअल आईडी कहा गया है। इस आर्टिकल में हम वर्चुअल आईडी के बारे में, और इससे सम्बंधित और भी कई सारी चींजों के बारे में जानेंगे।




आजकल समान्यतौर पर किसी सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का नंबर देना होता है चाहे वो सरकारी सेवाएँ हो या गैर सरकारी सेवाएँ इस वजह से कई बार आधार कार्ड के डेटा लीक होने का खतरा बना होता है। इस वजह से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पिछले कई महीनों से आधार कार्ड के डेटा को सिक्योर करने के कोशिश में लगी हुई है हाल ही में (यूआडीएआई) ने एक नया कॉन्सेप्ट पेश किया है जिसका जिसे वर्चुअल आईडी कहा गया है।

What is Virtual ID?

वर्चुअल आईडी आधार कार्ड के मदद से genrate किया गया 16 अंको का नंबर है जिसे हम आधार कार्ड के जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए अब आधार कार्ड नंबर देने की जरूरत नही है इसके जगह पर हम हमारे द्वारा genrate किये गए 16 अंको का नंबर दे कर सत्यापित कर सकते हैं और तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकते है।


How to genrate Virtual ID

वर्चुअल आईडी, 16 अंको के नंबर को आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के वेबसाइट से genrate कर पाएंगे।वर्चुअल आईडी को अपने जरुरत के हिसाब कई बार genrate कर सकते हैं। नया वर्चुअल आईडी को genrate करने के बाद पुराना वर्चुअल आईडी अपने आप ही हट जायेगा। इस सिस्टम को 1 मार्च 2018 से लागु किया जायेगा।


इन्हें भी पढ़ें –

How does it work?

वर्चुअल आईडी आधार कार्ड से लिंक होगा। जब हमें किसी सेवाओं को प्राप्त करना हो तब हम आधार नंबर की जगह वर्चुअल आईडी 16 अंको का देंगे जिसे सत्यापित करने वाली कम्पनी (जिस कंपनी से सेवाएँ ले रहे हैं ) अपने सिस्टम में दर्ज करेगी इसके बाद यूआडीएआई कंपनी को टोकन देगी जिसके अंतर्गत वह कंपनी सिमित जानकारी ही हासिल कर पायेगी। इस तरह से वर्चुअल आईडी कार्य करेगा।


इन्हें भी पढ़ें –


अगर आप के मन में Virtual ID से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ की आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा पेश किये गए वर्चुअल आईडी के बारे में जान गए होंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।

Keywords: what is virtual identity, what is virtual identification number, what is virtual id in aadhar card, what is virtual id in hindi, what is virtual id aadhar, what is virtual id in upi, what is virtual id for aadhar in hindi, what is virtual id no, what is virtual id in nps account, what is virtual id in nps, what is virtual id for aadhaar, what is virtual id aadhar card, what is 16 digit virtual aadhaar id, what is a virtual id, what is a virtual id for aadhar card, what is virtual id in bank, what is meant by virtual id, what is meant by virtual id in aadhar, what is virtual id in cra, what id virtual circuit, c virtual index, what is 16 digit virtual id(vid), what is 16 digit virtual id, what is 16 digit virtual id in aadhar, what is virtual id in esign, what is enter virtual id, e aadhar virtual id, aadhar virtual id, what is virtual id hindi, what id virtual host, what is virtual id in aadhaar, what is virtual id in nsdl, what is virtual id in kvb, what is virtual id means, what is virtual machine id, what is virtual memory, what is my virtual id, what is my aadhaar virtual id, what is virtual id number, what id virtual network, what is virtual id of aadhar, what is virtual id on aadhar card, aadhaar card virtual id, what is meaning of virtual id, what is virtual payment id, what is virtual id in pan card, what is virtual private network, what is route based on originating virtual port id, what is aadhaar virtual id quora, what is virtual router id, what is virtual reality, what is the virtual id, what is the virtual id of aadhar, what is the virtual id in aadhar card, what is the virtual id in upi, what is the virtual id in hindi, what is the meaning of virtual id, what is virtual id uidai, what is virtual upi id, what is virtual payment address (upi id), what is use of virtual id in aadhar, what is my virtual wallet user id, what is my pnc virtual wallet user id, what is virtual id (vid), what is my user id for virtual wallet, what is my user id for pnc virtual wallet, what is the user id for pnc virtual wallet, what is your user id for virtual wallet, what is virtual id in zerodha, what is virtual id in aadhar, what is virtual id in uidai


No comments

Powered by Blogger.