03 Best Call Recording Apps For Android | Tarun Technical Tips

आज के समय में स्मार्टफोन का उपयोग कौन नही करता है ज्यादातर सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। हमारे फोन में आए दिन कई ऐसे कॉल आते हैं जिन्हें हम रिकॉर्ड करना चाहते हैं। कई बार ऐसे कॉल होते हैं जो फ्रॉड से समबन्धित होते हैं ऐसे कॉल को रिकॉर्ड करना जरुरी होता है ताकि हम बाद में रिकॉर्ड को सबूत के तौर पर पेश कर सकें। कई सारे स्मार्टफोन कंपनी जैसे  Xiaomi, OnePlus में Call Recording Apps /feature पहले से दिए होते हैं लेकिन कई सारे स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग अप्प्स नही दिए होते हैं। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।




Top 03 Best Call Recording Apps

आज हम 03 बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग अप्प्स के बारे में और उनके फीचर के बारे में जानेंगे। इस पोस्ट में बताये गए कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन से आप भी आसानी से अपने स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। इन सभी Call Recording Apps को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

1 Cube Call Recorder ACR

सबसे पहला कॉल रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर है, क्यूब कॉल रिकॉर्डर। इसमें आपको काफ़ी सारे अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे, इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है की आप अपने व्हाट्सएप्प, स्काइप, वाइबर, लाइन, टेलीग्राम इत्यादि एप्लीकेशन के कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। आइये एक नज़र इसके फीचर के उपर डालते हैं।






  • Automatically record – इस एप्लीकेशन के मदद से आटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • Exclusion list – जिस भी कांटेक्ट के कॉल को रिकॉर्ड नही करना चाहते हैं वो लिस्ट तैयार कर सकते हैं।
  • Sound Quality – कॉल रिकॉर्डिंग की साउंड क्वालिटी बेहतर है।
  • Supports – यह एप्लीकेशन कई सारे एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है, व्हाट्सएप्प, स्काइप, वाइबर, लाइन, टेलीग्राम इत्यादि।
  • No Ads – इस एप्लीकेशन में आपको किसी भी तरह का विज्ञापन देखने को नही मिलेगा जो अपने आप में एक अच्छी बात है।
इस एप्लीकेशन में कई अच्छे फीचर होने के बावजूद कुछ कमियाँ है जो नीचे दिए गए हैं।
  • कई सारे स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प, स्काइप, वाइबर, लाइन, टेलीग्राम इत्यादि एप्लीकेशन के कॉल रिकॉर्ड नही करता है।
  • Jio4GVoice एप्लीकेशन को सपोर्ट नही करता है।
  • यह एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री नही इसके प्रीमियम फीचर को उपयोग करने के लिए खरीदना पड़ता है।

इन्हें भी पढ़ें –

2 Automatic Call Recorder

आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन एक सिंपल और कमाल का कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन हैं। इस एप्लीकेशन में आपको वो सभी फीचर देखने को मिलेंगे जो एक कॉल रिकॉर्डर एप्लीकेशन में होना चाहिए हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है की आप अपने कॉल रिकॉर्डिंग को सीधे अपने क्लाउड स्टोरेज जैसे, गूगल ड्राइव, ड्राप बॉक्स, इत्यादि में सेव कर सकते हैं। आइये इस एप्लीकेशन के फीचर पर नज़र डालते हैं।



  • Cloud storage – आप अपने रिकॉर्ड किये हुए कॉल को क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज को बचा सकते हैं।
  • Share – इस एप्लीकेशन में आपको कॉल रिकॉर्ड को शेयर करने का आप्शन मिलता है।
  • Filters – आप अपने कांटेक्ट लिस्ट को फ़िल्टर कर सकते यानी की आप अपने अनुसार चुनाव कर सकते हैं की कौन से कॉन्टेक्ट्स के कॉल को रिकॉर्ड करना है और कौन से कॉन्टेक्ट्स के कॉल को रिकॉर्ड नही करना है।
इन फीचर के अलावा और भी उपयोगी फीचर इस एप्लीकेशन में देखने को मिलेंगे। अब बात करते हैं इस एप्लीकेशन के कुछ कमियों के बारे में-
  • यह एप्लीकेशन कई सारे स्मार्टफोन में काम नही करता है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको विज्ञापन देखने को मिलेंगे लेकिन आप प्रो वर्शन में अपग्रेड कर विज्ञापन हटा सकते हैं।


3 Call Recorder – ACR

कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए “Call Recorder – ACR” एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में भी आपको कई सारे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे। आइये इनके कुछ महत्वपूर्ण फीचर पर नज़र डालते हैं 



  • Password – इस एप्लीकेशन में आपको पासवर्ड डालने का आप्शन मिलता है ताकि आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति आपके कॉल रिकॉर्ड न सुन सके।
  • Recycle Bin – आपको इस एप्लीकेशन में रीसायकल बिन का फीचर मिलता है इस फीचर की मदद से आप डिलीट किये गए काल रिकॉर्ड को फिर से वापस ला सकते हैं।
इन फीचर के अलावा भी कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे। आइये अब जानते हैं इस एप्लीकेशन के कुछ कमियों के बारे में –
  • इस एप्लीकेशन में आपको विज्ञापन देखने को मिलेगा।
  • बहुत सारे उपयोगी और कमाल के फीचर को आप प्रीमियम यूजर बनने के बाद ही उपयोग कर सकते हैं।

हमने इस आर्टिकल में 03 Best Call Recording Apps के बारे में जाना अब आप अपने स्मार्टफोन के अनुसार जिस भी एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते हैं कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ की मेरे द्वारा बताये गए Call Recording Apps आपको जरुर पसंद आये होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो  सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।

Best Call Recording Apps in Hindi, बेस्ट कॉल रिकॉर्डिंग अप्प्स

TAGS: Best Call Recording Apps, Call Recording Apps, Call Recording Apps For Android

No comments

Powered by Blogger.