How to Change Android Font Without Root 2018 | Tarun Technical Tips
Change android font Without Root Hindi
आज के समय में सभी लोग smartphone का उपयोग करते हैं और ज्यादातर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का किया जाता है। आप भी एंड्राइड smartphone उपयोग करते होंगे। एंड्राइड smartphone में कई तरह के बदलाव हम आसानी से कर सकते हैं क्योंकि एंड्राइड के लिए प्ले स्टोर पर बहुत सारे उपयोगी apps होते हैं। आपने कई सारे smartphone में देखा होगा फॉन्ट बदलने का कोई भी आप्शन नही दिया गया होता है जिसके कारण हम एक ही फॉन्ट को उपयोग करते करते बोर हो जाते हैं। अगर आप के साथ भी ऐसा ही कुछ है तो कोई बात नही आज मैं आपको दो ऐसे तरीके बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने smartphone के फॉन्ट को बहुत ही आसन तरीके से बदल सकते हैं।
Change android font Without Root –
हम इस पोस्ट में दो ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिसके मदद से हम अपने smartphone को बिना रूट किये फॉन्ट चेंज कर सकते हैं –
1 Go launcher
अपने एंड्राइड फॉन्ट को बदलने का सबसे कारगर तरीका है go launcher इसके मदद से हम बहुत ही आसान तरीके से एंड्राइड फोन्ट को बदल सकते हैं go launcher के मदद से एंड्राइड फॉन्ट को बदलने के लिए –
- सबसे पहले आपको अपने smartphone के प्ले स्टोर से go launcher को डाउनलोड करना है।
- अब आपको फिर से प्ले स्टोर से go launcher fonts को डाउनलोड करना है।
- अब आपको go launcher को ओपन करना है
- जैसे ही आप go launcher को ओपन करेंगे आपके smartphone का पूरा इंटरफ़ेस बदल जायेगा फिर
- आपको अपने स्क्रीन को कुछ सेकेण्ड के लिए टच कर के रखना है
- अब गो सेटिंग आप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको फॉन्ट आप्शन को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको सेलेक्ट फॉन्ट आप्शन को क्लिक करना है
- Scan फॉन्ट पर क्लिक करके fonts को scan करना है कुछ देर इंतजार करने के बाद आपको बहुत सारे fonts दिखाई देंगे
- अब आप जिस भी फॉन्ट को उपयोग करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर ले
इस तरह हम बहुत आसानी से फॉन्ट को बदल सकते है यह तो पहला मेथड था अब बात करते है दुसरे मेथड के बारे में
इन्हें भी पढ़ें
इन्हें भी पढ़ें
2 Ifont
अपने एंड्राइड फ़ोन के फॉन्ट को change करने के लिए ये दूसरा सबसे आसान मेथड है इस मेथड में आगे बदने से पहले आपको इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको पता होनी चाहिए वो यह की इस मेथड में एक एंड्राइड app की मदद लेंगे लेकिन दोस्तों यह app सभी एंड्राइड smartphone में बिना रूट के वर्क नही करता है लेकिन बहुत सारे smartphone में यह बिना रूट के भी वर्क करता है तो यह आपके smartphone के ऊपर depend करता है की इस मेथड में बताये गए फॉन्ट को सपोर्ट करता है या नही लेकिन आप एक बार इस app Try जरुर कर सकते है –
सबसे पहले आपको अपने smartphone के प्ले स्टोर से Ifont app को डाउनलोड करना है।
- अब Ifont app को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
- आपको इंग्लिश भाषा का चुनाव करना है।
- आपको बहुत सारे फॉन्ट दिखाई देंगे उनमे से किसी एक को सेलेक्ट करके डाउनलोड करना है और फिर Set आप्शन पर क्लिक करना है।
सेट आप्शन पे क्लिक करने के बाद आप अपने smartphone के themes option में चले जायेंगे अगर नही जाते है तो आपको अपने smartphone के सेटिंग में जाकर themes आप्शन में जाना है फिर आपको फॉन्ट को सेलेक्ट करना है आपने जो भी फॉन्ट डाउनलोड किया था वो आपको दिखाई देगा उसे सेक्लेक्ट करने के बाद सेट कर ले।
इन्हें भी पढ़ें:
इन्हें भी पढ़ें:
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें।
TAGS: change android font without root, change font style in android, font changer without root, how to change font without root
Post a Comment