Interesting & Amazing Smartphone Photography Tips Tricks 2019 | Tarun Technical Tips

स्मार्टफोन के इस दौर में ज्यादातर सभी लोगों के पास बेहतर कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन है जिनसे हम बेहतर फोटो खींच सकते हैं। कई सारे लोगों को फोटोग्राफी का शौक होता है लेकिन उनके पास प्रोफ़ेशनल Dslr कैमरा नहीं होते हैं। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन से बेहतर फोटो खींचना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला हैं। आज हम स्मार्टफोन फोटोग्राफी से सम्बंधित कुछ ऐसे टिप्स ट्रिक्स के बारे में जानेंगे जिनके मदद से हम अपने स्मार्टफोन से बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं तो आइये जानते हैं Smartphone Photography Tips Tricks के बारे में

Smartphone Photography Tips Tricks





1 Clean your camera lens

स्मार्टफोन फोटोग्राफी का सबसे पहले टिप्स यह है की आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरा को साफ रखना है।  सामन्यतौर पर स्मार्टफोन लेंस पर उँगलियों के निशान, डस्ट पार्टिकल वैगरा होते हैं इसलिए फोटोग्राफी करने से पहले लेंस साफ़ करना न भूलें।


2 Camera

हमारे स्मार्टफोन में डिफ़ॉल्ट रूप से दिए गए कैमरा में ज्यादा फीचर उपलब्ध नहीं होते हैं जिसके वजह से कैमरा पर हमारा फुल कण्ट्रोल नहीं होता है। अगर आप अपने कैमरा में ज्यादा फीचर ऐड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से कैमरा एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर आपको काफी सारे कैमरा एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे कुछ बेस्ट कैमरा एप्लीकेशन नीचे दिए गए हैं जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

Install - Camera FV-5 Lite

Install - Footej Camera


3 Manual mode

स्मार्टफोन में बेहतर फोटो खींचने के लिए आपको अपने कैमरा को मैन्युअल मोड में उपयोग करना सीखना होगा। अगर आप अपने कैमरा को मैन्युअल मोड में उपयोग करते हैं तो ज्यादा बेहतर तरीके से कैमरा को कण्ट्रोल कर पाएंगे जिससे आप बेहतर फोटो खिंच पाएंगे।




4 Use tripod

जब हम स्मार्टफोन से कोई फोटो खींचते हैं तो सबसे कॉमन परेशानी यह है की कैमरा स्थिर नहीं हो पता जिसके वजह से बेहतर फोटो नहीं खिंच पाते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको स्मार्टफोन ट्राइपॉड का इस्तेमाल करना चाहिए। स्मार्टफोन ट्राइपॉड टाइमलैप्स रिकॉर्ड करने के लिए बहुत ही उपयोगी है।


5 Avoid zooming

स्मार्टफोन से फोटो खींचने के दौरान कैमरा और सब्जेक्ट का डिस्टेंस बहुत मायने रखता है इसलिए आप सही दुरी का चयन करें। कई सारे स्मार्टफोन यूजर फोटो खींचते समय ज़ूम फीचर का उपयोग करते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है ज़ूम करने की बजाय आप खुद ऑब्जेक्ट के पास जाएँ ताकि फोटो की क्वालिटी बनी रहे।


6 Angle

स्मार्टफोन से फोटो खींचने के दौरान आपको ध्यान में रखना है की आपको अलग अलग एंगल से फोटो खींचे ताकि आप सभी एंगल से खींचे गए फोटो में से बेहतर फोटो को सेलेक्ट कर सकें।


7 Use external lens

अगर आपका इंट्रेस्ट फोटोग्राफी में है तो आपको स्मार्टफोन लेंस का उपयोग जरूर करना चाहिए जिनके मदद से आप कई तरह के अलग अलग फोटो खींच सकते हैं। स्मार्टफोन लेंस की मदद से आप मैक्रो, वाइडएंगल, फ़िशआई इफ़ेक्ट फोटो आसानी से खींच सकते हैं।


8 Retouching

स्मार्टफोन से फोटो खींचने के बाद आपको उसे एडिट करना चाहिए लेकिन याद रहे आप उसे ओवर एडिटिंग न करें। आप अपने स्मार्टफोन में स्नैपसीड फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं यह एप्लीकेशन रीटचिंग के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। 

Install - Snapseed


9 Practice

Smartphone Photography Tips Tricks में सबसे अहम बात यह है की आपको प्रैक्टिस करना पड़ेगा बिना प्रैक्टिस किये आप स्मार्टफोन से प्रोफ़ेशनल फोटो नहीं खिंच पाएंगे इसलिए प्रैक्टिस जरूर करें।






मैं उम्मीद करता हूँ की आपको बताये गए Smartphone Photography Tips Tricks मददगार साबित होंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें कोई भी सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।


Tags: smartphone photography hacks, diy mobile camera hacks, smartphone photography pdf, smartphone photography course, smartphone camera settings, camera tricks, smartphone photography apps, smartphone photography workshop


No comments

Powered by Blogger.