Top 05 Best Video Editing Software for Computer | Tarun Technical Tips
05 Best Video Editing Software for computer
जिस तरह से इन्टरनेट का जाल फैलता जा रहा है उसी तरह इन्टरनेट की दुनियाँ में विडियो देखकर सीखने का चलन भी बढ़ता जा रहा है। हम जब भी यूट्यूब या किसी दुसरे वेबसाइट पर विडियो देखते हैं तो हमारे मन में यह विचार आता है की आखिर यह विडियो कौन से सॉफ्टवेर में एडिट किया गया है। एक विडियो क्रेअटर के लिए बेहतर विडियो बनाने में विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर काफ़ी मदद करता है।
अगर आप एक विडियो क्रिएटर है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग 05 Best Video Editing Software के बारे में जानेंगे जो बहुत पोपुलर हैं और जिनका उपयोग ज्यादातर विडियो क्रिएटर करते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो कोई बात नही मैंने पिछले आर्टिकल में बेस्ट विडियो एडिटर एप्लीकेशन के बारे में बताया था जिनके मदद से आप अपने स्मार्टफोन में ही बेहतर विडियो एडिट कर सकते हैं।
Best Video Editing Software
इन्टरनेट पर आपको काफ़ी सारे विडियो एडिटर देखने को मिलेंगे लेकिन नीचे बताये गए विडियो एडिटर बेस्ट विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर हैं इनके मदद से आप आसानी से प्रमोशनल विडियो, टुटोरिअल विडियो, एजुकेशनल विडियो बना सकते हैं।
1. Camtasia
Camtasia TechSmith कंपनी का विडियो एडिटर है। अगर आप विडियो एडिटिंग के शुरुवाती दौर में हैं तो यह विडियो एडिटर आपके लिए Best Video Editing Software साबित होगा। इसका इंटरफ़ेस बहुत सिंपल है साथ ही आप इसमें बहुत ही कमाल की विडियो एडिट सकते हैं। Camtasia में आपको बहुत सारे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे, कुछ फीचर के बारे में आपको नीचे बताया गया है –
Features
- Screen Recording – इस सॉफ्टवेर में आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर के टुटोरिअल बना सकते हैं।
- Webcam – इस सॉफ्टवेर में आप अपने वेबकैम का इस्तेमाल करते हुए विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं यह फीचर एजुकेशनल विडियो बनाने भी बहुत उपयोगी है।
- MultiTrack Timeline – इस सॉफ्टवेर में एक साथ कई सारे ट्रैक मिलते हैं जिनसे आप एक साथ कई सारे विडियो, ऑडियो को जोड़ कर एडिट कर सकते हैं यह फीचर एक क्रिएटर के लिए भट ही उपयोगी होता है।
- Annotations – इस फीचर की मदद से आप अपने विडियो में कई तरह के एलिमेंट जोड़ सकते हैं जैसे – Arow, Callouts, shapes इत्यादि।
- Visual Effect – इस विडियो एडिटर में विसुअल इफेक्ट का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप अपने विडियो में कई तरह विसुअल इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं जैसे – कलर एडजस्ट, विडियो स्पीड, ड्राप शैडो इत्यादि।
- Green Screen – इस फीचर की मदद से आप अपने विडियो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं साथ ही एडवांस्ड लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं।
Download
अगर आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.techsmith.com से डाउनलोड कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेर का साइज़ लगभग 350MB हैं।
2. Filmora
Filmora Video Editor बहुत ही पोपुलर है कई सारे youtuber इस सॉफ्टवेर का उपयोग अपने विडियो को एडिट करने में करते हैं, मैं भी अपने चैनल के विडियो को इसी सॉफ्टवेर की मदद से एडिट करता हूँ। यह विडियो एडिटर कमाल का है सबसे अच्छी बात यह है की इसका इंटरफ़ेस बहुत अच्छा है साथ ही यह एक पॉवरफुल विडियो एडिटर है। इसमें आपको काफ़ी सारे एडवांस्ड लेवल के फीचर दिए गए हैं जिनसे आप सभी तरह के विडियो आसानी से बना सकते हैं। चलिए इसके कुछ फीचर के बारे में जानते हैं –
Features
- Nosie Removeal – यह फीचर बहुत ही उपयोगी होता है कई बार विडियो में कई unwanted voice रिकॉर्ड हो जाते हैं जिन्हें हम इस फीचर की मदद से आसानी से हटा सकते हैं।
- Colour Tuning – इस फीचर की मदद से आप अपने विडियो में अपने अनुसार कलर एडजस्ट कर सकते हैं।
- Advance Text Editing – अपने विडियो में एडवांस्ड लेवल के टेक्स्ट इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं साथ आप अपने अनुसार कई तरह के टेक्स्ट इफ़ेक्ट बनाकर अपने विडियो में उपयोग कर सकते हैं
- Screen Recording – इसमें भी आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर देखने को मिलेगा
- Video Stabilization – कई बार जब विडियो रिकॉर्ड करते हैं तो काफ़ी हिलती दुलती हुई होती है इस फीचर की मदद से आप अपने विडियो को stabilized कर सकते हैं।
- Green Screen – इस सॉफ्टवेर में भी आपको ग्रीन स्क्रीन फीचर दिया गया है। इन सारे फीचर दिए हैं जिनके मदद से कमाल की विडियो एडिट कर सकते है।
Download
Filmora Software Download के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट filmora.wondershare.com में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Sonyvegas Pro
Sonyvegas प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है जिसका इस्तेमाल कई बड़े विडियो क्रिएटर करते है। यह Best Video Editing Software में से एक है। इसमें आप एडवांस्ड लेवल की विडियो एडिटिंग कर सकते हैं। इसका इंटरफ़ेस बेहतर है लेकिन अगर आप विडियो एडिटिंग में नए है तो इसको सीखने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है। इस सॉफ्टवेर में आपको बहुत सारे एडवांस्ड लेवल के फीचर देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग कर आप कमाल की विडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
Features
- Automatic Crossfades
- Instant Freeze Frame
- Multicamera-Editing
- Velocity Envelopes
- Shuffle Editing
- Adjustable UI appearance
- Masking tools
- Color match
- Auto White Balance
- LUT OFX plug-in
Download
इस सॉफ्टवेर को ऑफिसियल वेबसाइट www.vegascreativesoftware.com से खरीद कर डाउनलोड कर सकते हैं
4. HitfilmExpress
HitfilmExpress भी एक पोपुलर और एडवांस्ड विडियो एडिटर है जिसमें आपको काफ़ी सारे फीचर देखने को मिलेंगे। इस विडियो एडिटर की सबसे अच्छी बात यह है की आप इसे फ्री में डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके कुछ packs होते हैं जिन्हें आप चाहें तो खरीद सकते हैं। अगर आप विडियो एडिटिंग में नए है और आपके पास बजट कम है तो इस विडियो एडिटर को एक बार जरुर उपयोग कर के देखें। इस विडियो एडिटर के फीचर नीचे दिए हैं –
Features
- Object Tracking
- 3D models
- visual effects
- Lightning Effects
- Sky Replacement tools
- Grading tool
- Masking And Layering
Download
इन सभी फीचर के अलावा और भी बहुत सारे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://hitfilm.com/express में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
5. Adobe premire Pro
इस सॉफ्टवेर के बारे में शायद आपको पहले से पता हो Premire Pro बहुत ही पोपुलर विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है जो एडोबी कंपनी का विडियो एडिटर है। यह एक प्रोफेशनल Video Editing Software है जिसमें आप एडवांस्ड लेवल की विडियो एडिटिंग कर सकते हैं। Premire Pro में आपको काफ़ी सारे फीचर और टूल देखने को मिलेंगे। इस सॉफ्टवेर में काम करना नए क्रिएटर को थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन आप लगातार सीखते रहेंगे तो समय के साथ इस सॉफ्टवेर को उपयोग करना सिख जायेंगे। चलिए इस Premire Pro Video Editing Software के फीचर पर नजर डालते हैं –
Features
नीचे बताये गए फीचर लेटेस्ट version में Add किये गए फीचर हैं। इस सॉफ्टवेर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं।
- Multiple Open Projects
- Shared Projects
- Immersive Video Effects and Transitions
- Responsive Design tools (Timing and Position)
- 8 New Label Colors
Download
इस सॉफ्टवेर को आप इसके ओफिसिअल वेबसाइट www.adobe.com से डाउनलोड कर सकते हैं
हमने इस आर्टिकल में 05 Best Video Editing Software के बारे में जाना लेकिन हो सकता है आप कंफ्यूज हो रहे हों की कौन से सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें चलिए मैं आपकी मदद करता हूँ। अगर आप विडियो एडिटिंग की दुनियाँ में नए है तो आपको Camtasia, Filmora जैसे सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि इन सॉफ्टवेर का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है और आप इनमें आसानी से विडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
अगर आप विडियो एडिटिंग की दुनियाँ में पहले से हैं और आप एडवांस्ड लेवल की एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो आपको Premire Pro, Sonyvegas, Hitfilm Exppress जैसे विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना चाहिए।
मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।
TAGS: Best Video Editing Software, Video Editing Software, video editor software for pc
TAGS: Best Video Editing Software, Video Editing Software, video editor software for pc
Post a Comment