Vlogit – Best Free Video Editing Application 2018 | Tarun Technical Tips
Best free video editing application for youtube
एक विडियो क्रिएटर के लिए विडियो एडिटर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है काफ़ी सारे क्रिएटर एडवांस्ड लेवल के सॉफ्टवेर/ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नए क्रिएटर एडवांस्ड लेवल के एडिटर का इस्तेमाल नही करते हैं क्योंकि विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर काफ़ी महँगे होते हैं। अगर आप एक नए विडियो क्रिएटर हैं और आप विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर में पैसे खर्च नही करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत उपयोगी हो सकता है। पिछले आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बेस्ट विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन और सॉफ्टवेर के बारे में बताया था लेकिन वो सभी एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री नही थे। आज मैं आप लोगों को एक ऐसे free video editing application के बारे में बताने वाला हूँ जो पूरी तरह से फ्री है साथ ही उसमें आपको काफ़ी सारे अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे।
Best free video editing Application
प्ले स्टोर पर आपको काफ़ी सारे विडियो एडिटर देखने को मिलेंगे लेकिन उनमें से ज्यादातर सभी विडियो एडिटर पूरी तरह फ्री नही होते हैं। मैं आपको एक ऐसे विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ जो पूरी तरह से फ्री है जिसका नाम है Vlogit.
Download Vlogit
इस free video editing Application में आप बहुत ही कमाल के विडियो एडिट कर सकते हैं इसका इंटरफ़ेस बहुत सिंपल है साथ ही इसमें काफ़ी सारे फीचर दिए गए हैं जिनके मदद से आप आसानी से विडियो एडिट कर सकते हैं तो चलिए अब Vlogit – free video editing Application के फीचर पर नजर डालते हैं –
इन्हें भी पढ़ें
- 03 Best Call Recording Apps For Android
- Best Free Audio Editing Software 2018
- Top 10 Useful Android Apps for Every Smartphone User
Vlogit features
- Combine photo & video – इस विडियो एडिटर में आप अपने फोटो या विडियो को एक साथ जोड़कर विडियो बना सकते हैं आप अपने विडियो को आसानी से ट्रिम कर सकते हैं साथ ही लाइव प्रीव्यू देख सकते हैं
- Openers – आपको इस विडियो एडिटर एनिमेटेड टेक्स्ट इफ़ेक्ट दिए गए हैं जिनको आप अपने अनुसार एडिट करके विडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं
- Stickers – Vlogit विडियो एडिटर में आपको काफ़ी सारे stickers देखने को मिलेंगे जिनको आप अपने विडियो में उपयोग कर सकते हैं
- Sound effect – किसी भी विडियो में साउंड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस एडिटर में आपको साउंड इफ़ेक्ट, म्यूजिक जोड़ने और अपने विडियो में वोइसोवर करने का फीचर मिलता हैं जिससे आप अपने विडियो की साउंड क्वालिटी को बेहतर कर सकते हैं
- Video effect – आपको इस विडियो एडिटर में काफ़ी सारे विडियो इफ़ेक्ट दिए गए हैं जैसे अपने विडियो में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, pip फीचर की मदद से एक साथ कई सारे विडियो स्क्रीन में जोड़ सकते हैं साथ काफ़ी सारे फिल्टर्स दिए गए हैं, विडियो की स्पीड को अपने अनुसार कण्ट्रोल कर सकते हैं।
- Export in HD – इस विडियो एडिटर की सबसे अच्छी बात यह है की आप अपने द्वारा एडिट किये गए विडियो को 1080P में एक्सपोर्ट कर सकते हैं वो भी बिना वॉटरमार्क के।
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Vlogit – free video editing Application जरुर पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें। अगर आप के मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
TAGS: Best free video editing Application, free video editing App, video editor
Post a Comment