Amazing Smartphone Facts You Didn’t Know | Tarun Technical Tips

Amazing Interesting Smartphone Facts In Hindi

आजकल के इस टेक्नोलॉजी की दुनियाँ में स्मार्टफोन की अपनी एक अलग ही पहचान है इसके बिना रह पाना आज के समय में असंभव सा लगता है हम लोग स्मार्टफोन की मदद से कई सारे काम चुटकी में कर लेते हैं। स्मार्टफोन से सम्बंधित कई सारे ऐसे फैक्ट्स है जिन्हें जानकर आपको काफ़ी आश्चर्य होगा आज के इस आर्टिकल में हम लोग स्मार्टफोन के कुछ फैक्ट्स/ रोचक तथ्यों के बारे में जानेंगे। अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो इस आर्टिकल में बताये गए स्मार्टफोन फैक्ट्स के बारे में जरुर पता होना चाहिए।

Smartphone Facts





Useful Smartphone facts

  • दुनियाँ का पहला स्मार्टफोन सन 1983 में बनाया गया था।
  • सबसे पहले स्मार्टफोन का नाम IBM Simon था।
  • जापान के 90 प्रतिशत लोग वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।
  • स्मार्टफोन बनाने में चाइना सबसे आगे है। पूरी दुनियाँ का 70 प्रतिशत स्मार्टफोन चाइना में ही बनते हैं।
  • स्मार्टफोन के इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियाँ होती है जैसे –  रिंगज़ेटी, नोमोफोबिआ (स्मार्टफोन खोने या पास न होने पर चिंता होना नोमोफोबिआ के लक्षण हैं। )
  • जापान में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।


Funny Smartphone facts

  • ब्रिटेन के लोग हर साल औसतन एक लाख से अधिक स्मार्टफोन गलती से टॉयलेट में गिरा देते हैं।
  • एक स्मार्टफोन यूजर एक दिन में औसतन 110 बार अपने स्मार्टफोन को चेक करता है।
  • 20 प्रतिशत एडल्ट ऐसे हैं जो सेक्स के दौरान स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं।
  • कंप्यूटर की तुलना में स्मार्टफोन की संख्या 5 गुना अधिक है।
  • स्मार्टफोन में टॉयलेट की अपेक्षा 18 प्रतिशत अधिक कीटाणु होते हैं
  • जापान के ज्यादातर युवा नहाते समय भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।
  • स्मार्टफोन में भेजे गए 90% मैसेज को 03 मिनट के अंदर ही पढ़ लिए जाते हैं।
  • दुनियाँ का सबसे स्मार्टफोन Zanco tiny t1


इन्हें भी पढ़ें:


Interesting smartphone facts

  • 80 प्रतिशत स्मार्टफोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है।
  • आज कल इस्तेमाल होने वाले स्मार्टफोन की कंप्यूटिंग पॉवर चंद्रमा में उतारे गए अपोलो 11 यान के कंप्यूटर के कंप्यूटिंग पॉवर से बेहतर है।
  • 49% स्मार्टफोन यूजर अपने स्मार्टफोन का उपयोग गेम खेलने में करते हैं।
  • 90% युवा स्मार्टफोन यूजर अपने स्मार्टफोन को ज्यादातर समय हाथ में रखते हैं।
  • स्मार्टफोन उद्योग दुनियाँ में सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है।
  • 28 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर अपने स्मार्टफोन में लॉक फीचर का इस्तेमाल नही करते हैं।
  • स्मार्टफोन को लॉक करने के लिए सबसे ज्याद पिन कोड का इस्तेमाल होता है।
  • एक रिसर्च में पाया गया है की 65% स्मार्टफोन यूजर औसतन एक महीने में एक भी एप्लीकेशन डाउनलोड नही करते हैं।


इन्हें भी पढ़ें:



मैं उम्मीद करता हूँ की आप को स्मार्टफोन फैक्ट्स का यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल को समय समय पर अपडेट किये जायेगा ताकि आपको और भी नए फैक्ट्स के बारे में जानकारी मिल सके आप लोगो से अनुरोध है की हमसे जुड़े रहे ताकि आपको नए अपडेट के बारे में पता चल सके।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।


Tags: smartphone facts 2019, surprising facts about smartphones, negative facts about smartphones, facts abouts phones, cell phone facts and statistics, smartphone statistics, facts about smartphones in school, negative facts about cell phones

No comments

Powered by Blogger.