Cool & Interesting Facts About Computer in Hindi | Tarun Technical Tips

Interesting facts about computer in Hindi

कंप्यूटर हमारी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है आज के समय में कई सारे काम कंप्यूटर की मदद से बहुत तेजी से कर लिया जाता है हम सभी लोग किसी न किसी तरह से कंप्यूटर से जुड़े हुए हैं आप भी कंप्यूटर से किसी न किसी तरह जुड़े होंगे इसलिए आज मैं इस पोस्ट की मदद से कंप्यूटर के कुछ बहुत ही मजेदार रोचक तथ्य के बारे में बताने वाला हूँ अगर आप एक कंप्यूटर उपयोगकर्ता हैं तो आपको इन सभी रोचक तथ्य के बारे में जरुर पता होना चाहिए




Interesting facts about computer –

इस आर्टिकल में बताये गए सभी रोचक तथ्य को काफ़ी रिसर्च करने के बाद आपके सामने लेकर के आये हैं,आने वाले समय पर और भी कई सारे टॉपिक के Interesting facts के बारे में बतायेंगे इसलिए हिंदी टिप्स दुनियाँ से जुड़े रहें अब बात करते हैं कंप्यूटर के कुछ दिलचस्प तथ्य के बारे में –

Computer Facts –

  1. पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का नाम ENIAC जिसका वजन 27 टन से अधिक था और 1800 square feet में बना था।
  2. एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में लगभग 20 बार अपनी आँखों को झपकाता है लेकिन कंप्यूटर उपयोग करने के दौरान एक मिनट में  लगभग 7 बार ही झपकाता है।
  3. कंप्यूटर स्क्रीन में दिखने वाले सभी द्रश्य केवल 03 रंगों लाल, हरा, नीला से मिलकर बना होता है।
  4. NASA (National Aeronautics and Space Administration) के कंप्यूटर को एक 15 वर्ष के एक लड़के ने हैक कर लिया था जिसके कारण 21 दिनों तक वहाँ के कंप्यूटर बंद थे।
  5. 1976 का सुपर कंप्यूटर 80 MHz प्रोसेसिंग स्पीड पर कार्य करता था जिसकी कीमत 80 मिलियन डॉलर थी आज के साधारण से smartphone भी 250MHz पर कार्य करते हैं।
  6. भारत का पहला कंप्यूटर ” सिद्धार्थ ” था।
  7. IBM ने सन 1980 में एक डेस्कटॉप कंप्यूटर बनाया था (माडल 5120) था उस कंप्यूटर का वजन लगभग 105 पाउंड था।
  8. कई वैज्ञानिकों का मानना है की कम्पूटर के लिए भारतीय भाषा ” संस्कृत ” सबसे बेस्ट है।
  9. क्या आपको पता है WINDOW का पुराना नाम Interface Manager था जिसे बाद में बदल दिया गया।
  10. अगर एक कंप्यूटर में इंसान के दिमाग जितना क्षमता हो तो वह कंप्यूटर एक सेकंड में 38 हजार खरब गणना कर सकता है।


Interesting facts about computer mouse –

  1. कंप्यूटर माउस को Douglas Engelbart ने सन 1964 में बनया था।
  2. पहला कंप्यूटर माउस लकड़ी का था।
  3. कंप्यूटर माउस बनने के 20 साल बाद 1981 में माउस इस्तेमाल के लिए बाजार में आया
  4.  लॉजिटेक ने 1991में दुनियाँ  का पहला वायरलेस माउस पेश किया, जिसमे रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया।
  5. कंप्यूटर माउस को पहले ” बग ” के नाम से जाना था लेकिन स्टैंफोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट में बनाये गए माउस का आकार चूहे जैसे होने के कारण उसका नाम ” माउस “हो गया।


Interesting facts about computer storage –

  1. दुनियाँ के पहले फ़्लॉपी डिस्क का अविष्कार सन 1970 में हुआ था और उस फ़्लॉपी डिस्क की स्‍टोर करने की क्षमता केवल 75.79 KB थी।
  2. सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM के द्वारा बनाया गया था जिसकी क्षमता महज 5MB थी और वजन करीब 250Kg था।
  3. pendrive का अविष्कार सन 1999 में एम. सिस्टम के द्वारा किया गया


Interesting facts about computer virues –

  1. दुनियाँ के पहले कंप्यूटर वायरस को पाकिस्तान के दो भाइयों ने मिलकर बनाया था।
  2. इन्टरनेट पर शेयर किये जाने 80% ईमेल वायरस से प्रभावित होते हैं, लेकिन आप ईमेल में दिए गए लिंक या फाइल को डाउनलोड करते हैं तब ही आपके कंप्यूटर में वायरस आता है।
  3. अमेज़न, एप्पल, ebay इन तीनों वेबसाइट पर सबसे ज्यादा वायरस अटैक होते हैं।
  4. दुनियाँ का कोई भी ऐसा कंप्यूटर नही है जो पूरी तरह से वायरस से सुरक्षित हो।
  5. वायरस बनाने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स होते हैं जो अपने प्रोग्रामिंग स्किल को परखने के लिए नए प्रोग्राम बनाते रहते हैं।


More interesting computer facts –

  1. दुनियाँ का पहला ईमेल अमेरिका के कैम्ब्रिज में एक कमरे में रखे दो कंम्यूटरों के बीच भेजा गया था।
  2. पहले ईमेल में qwertyuiop लिख कर भेजा गया था
  3. हर महीने लगभग 6000 नये कंप्यूटर वायरस बनाये जाते हैं
  4. कंप्यूटर कीबोर्ड का सबसे पहले उपयोग सन 1968 में किया गया
  5. 1Gb की हार्डडिस्क सर्वप्रथम 1980 में आई थी जिसकी कीमत 25 लाख रूपये और वजन 250kg थी
मैं उम्मीद करता हूँ की Interesting facts about computer आपको जरुर पसंद आया होगा अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे


Tagsinteresting facts about computer, computer facts, cheap desktop computers, technology facts, cheap pc, cheap gaming pc, refurbished computers, cheap computers, kids computer, computer projector, desktop pc, best buy computers, uses of computer, custom built pc, pc computers, small computer, computer price, best desktop computers, best desktop pc, custom pc builder, best home computer, new computer, home pc, best computer, linux computer, mini computer, best desktop, pc for sale, computer gaming, macintosh computer, fast computer, computer facts for kids, online computer courses, best pc, latest computer, microcomputer, computer assembly, personal computers, pc gaming setup, micro computer, remote desktop, computer facts 2016, computer active, wearable computer, palmtop computer, fun facts about computers, personal computer, computer virus facts, technology facts 2016, computer systems


No comments

Powered by Blogger.