Amazing & Interesting facts about Bitcoin in Hindi | Tarun Technical Tips

What is Bitcoin? Interesting facts about Bitcoin

हर देश की अपनी एक करंसी होती है किसी देश के करंसी की कीमत कम होती है तो किसी देश के करंसी की ज्यादा होती है कहा जाता है की डॉलर और पाउंड की कीमत अन्य करंसी की कीमत से अधिक होती है लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे करंसी के बारे में बताने वाला हूँ जिसके बारे में अगर आप पहली बार सुन रहे हैं तो हैरान हो जायेंगे। जी हाँ, आज हम जानेंगे Bitcoin के बारे में इस आर्टिकल में मैं आप लोगो को Bitcoin के निम्नलिखित बातों के बारे में बताऊंगा –
  • Bitcoin के बारे में सामान्य जानकारी
  • Bitcoin के दिलचस्प तथ्य




Basic information about Bitcoin –

हमने आपको बताया की हर देश की अपनी एक करंसी होती है लेकिन Bitcoin किसी एक देश की करंसी नही है, यह इन्टरनेट की दुनियाँ की करंसी है।  Bitcoin एक वर्चुअल मुद्रा है जो सामान्य मुद्रा जैसे रूपये, डॉलर से बिलकुल अलग है। हम सामान्य मुद्रा को हम छू सकते हैं देख सकते हैं और जेब में रख सकते है लेकिन Bitcoin को हम ऐसा नही कर सकते इस मुद्रा को हम केवल ऑनलाइन लेन-देन में ही उपयोग कर सकते हैं और ऑनलाइन वॉलेट में ही इसे स्टोर कर सकते हैं। Bitcoin को हम डिजिटल या वर्चुअल करंसी भी कह सकते हैं।
Bitcoin का अविष्कार सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) ने 03 जनवरी सन 2009 में किया था। Bitcoin एक decentralized currency है यानी Bitcoin पर किसी भी सरकार या किसी बैंक का इस पर अधिकार नही है। जिस तरह से इन्टरनेट का कोई मालिक नही है ठीक उसी तरह Bitcoin का कोई मालिक नही है। Bitcoin peer to peer network based पर कार्य करता है जिसके वजह से  बिना किसी माध्यम के सीधे ही bitcoin यूजर के मध्य लेन देन हो जाता है।


अगर आप Bitcoin के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बताएं मैं एक नए आर्टिकल के माध्यम से आप लोगो को Bitcoin के बारे में बताऊंगा। अब बात करते हैं Interesting facts about Bitcoin के बारे में

Other Post – 


Interesting facts about Bitcoin –

  • हमने आपको बताया है की bitcoin का अविष्कार 3 जनवरी 2009 को हुआ लेकिन अभी भी यह किसी को नही पता की Satoshi Nakamoto कोई रियल इंसान है या कोई कंपनी, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।
  • Bitcoin का कुल Amount पहले से ही तय किया गया है। 21 मिलियन से अधिक bitcoin बाजार में नही आयेंगे अभी तक लगभग 13 मिलियन bitcoin बाजार में आ चुके हैं।
  • अगर आप Bitcoin की मदद से कोई लेन देन करते हैं तो आपको न के बराबर फीस देना होता है।
  • Bitcoin के लेन देन को वेरीफाई कर आप भी bitcoin कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए बहुत ही पावरफुल कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।
  • Bitcoin सबंधित सभी लेन देन सार्वजनिक होते हैं।
  • पहला Bitcoin transaction Satoshi Nakamoto और Hal Finney के मध्य 100 BTC का लेनदेन 12/01/2009 में किया गया था।
  • एक बार Bitcoin का transaction होने के बाद रिफंड नही हो सकता है।
  • 20 मई 2010 को एक शख्स ने दो पिज्जा 10K BTC में ख़रीदे थे।
  •  Bitcoin पर किसी भी देश के सरकार या बैंक का अधिकार नही है। Bitcoin का मालिक कोई नही है।
  • Bitcoin का इस्तेमाल गैरकानूनी उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है।


मुझे पता है अगर आप पहली बार Bitcoin के बारे में सुन रहे हैं तो आपके मन में कई तरह के सवाल उठ रहें है इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य आप लोगो को Interesting facts about Bitcoin के बारे में बताना था।

अगर आप bitcoin के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें –

मैं उम्मीद करता हूँ की मेरे द्वारा बताये गए Interesting facts about Bitcoin जरुर पसंद आये होंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।


Tagsinteresting facts about bitcoin, bitcoin facts, bitcoin mining, btc miner, cryptocurrency mining, about bitcoin, bitcion, bitcoin, bitcoin value, bitcoin farm, bitcoin currency, bitcoin 2016, how to use bitcoin, биткоин, what is bitcoin, bitcoin coin, how does bitcoin work, bit miner, one bitcoin, all about bitcoin, coin miner, crypto mining, how do you get bitcoins, bitcoin cost, 1 bitcoin, биткоинт, bitcoin rate, what is bitcoin worth, what's bitcoin, miner bitcoin, bitcoin to pound, bitcoin rate today, bitcoin money, bitcoin to usd, bitcoin to you, what is btc, current bitcoin value, 1 bitcoin to usd, how to bitcoin, bitcoin mining farm, what is bitcoin and how does it work, how much is a bitcoin, how much is one bitcoin, how to farm bitcoins, how much is 1 bitcoin, bitcoin information, how much is a bitcoin worth, bitcoin transaction, how many bitcoins are there, 1 btc


No comments

Powered by Blogger.