Cool and Interesting facts about Facebook in Hindi | Tarun Technical Tips
Amazing Interesting facts about Facebook in Hindi
आजकल हर एक इन्टरनेट यूजर फेसबुक के बारे में जानता हैं कई सारे फेसबुक यूजर दिन में न जाने कितने ही घंटे फेसबुक पर बिताते हैं।विश्व के प्रति 13 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति फेसबुक का सदस्य है। आप भी एक फेसबुक यूजर होंगे अगर आप फेसबुक उपयोग करते हैं तो यह आर्टिकल आपको पूरा पढना चाहिए क्योंकि आज मैं आप लोगो को फेसबुक के कई सारे अमेजिंग फैक्ट्स के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हें पढ़ कर आप हैरान हो सकते हैं, हो सकता है आपको इनमें से कई सारे फैक्ट्स आपको पहले से पता हो लेकिन कई सारे ऐसे भी फैक्ट्स हैं जो शायद आपको न पता हो-
Interesting facts about Facebook –
फेसबुक के कई सारे Interesting facts हैं जिन्हें हमने अलग अलग भागों में बाँटा है –
Interesting facts about Facebook Founder –
- आज फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं लेकिन फेसबुक बनाने का आईडिया भारतीय मूल के दिव्य नरेंद्र का था। नरेन्द्र ने मार्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया था लेकिन 2008 में दोनों ने समझौता कर लिया।
- फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइंड की बीमारी हैं इसलिए फेसबुक पर नीले रंग का उपयोग किया जाता है मार्क जुकरबर्ग हरे और लाल रंग में अंतर नही पहचान पाते हैं।
- फेसबुक की दमदार सफलता के कारण मार्क जुकरबर्ग 2007 में ही अरबपति बन गए थे उस समय वे सिर्फ़ 23 वर्ष के थे।
- मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को बनाने से पहले The facebook नाम से एक वेबसाइट बने थी।
- मार्क जुकरबर्ग को आप फेसबुक पर ब्लाक नही कर सकते।
- मार्क जुकरबर्ग सैलरी के तौर पर मात्र 1$ ही लेते हैं।
Amazing facts about Facebook –
- फेसबुक को 4 फ़रवरी 2004 को बनाया गया था फेसबुक का जन्मदिन भी कह सकतें हैं।
- दुनियाँ के हर 13 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति फेसबुक का सदस्य है।
- फेसबुक पर हर महीने लगभग 2.5 फोटो अपलोड किये जाते हैं।
- एक सर्वे में पता चला है की 18 से 34 वर्ष की उम्र वाले फेसबुक सदस्य सुबह नींद खुलने के बाद फेसबुक चेक करते हैं।
- फेसबुक के हर सदस्य के औसतन 130 फ्रेंड्स हैं, आपके फेसबुक में कितने फ्रेंड्स है कमेंट में जरुर बताएं।
- फेसबुक पर हर 20 मिनट में लगभग 1.9 मिलियन फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे और एक्सेप्ट किये जाते हैं।
- USA में सभी इन्टरनेट उपयोगकर्ता में से 71.2 % लोग फेसबुक सदस्य हैं।
- 1 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट किसी न किसी तरह से फेसबुक से जुडी हुई है।
- फेसबुक like बटन हर मिनट में लगभग 1.8 मिलियन बार उपयोग किया जाता है।
- फेसबुक का हर महीने के होस्टिंग का खर्च 30 मिलियन $ हैं।
- अगर फेसबुक का होस्टिंग सर्वर डाउन हो जाये तो हर मिनट 25,000$ का नुकसान होगा।
Interesting facts about Facebook Hacking –
- फेसबुक पर हर दिन लगभग 6 लाख हैकर्स अटैक होते है।
- अगर आप फेसबुक में किसी तरह का कोई बग ढूंढते हैं तो फेसबुक आपको इनाम देती है।
Other post – Hacking sikhne ke top 05 best websites
Mind blowing facts about Facebook –
- 5% ब्रिटिश फेसबुक उपयोगकर्ता सेक्स करते समय भी Facebook का उपयोग करते है।
- फेसबुक में सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारतीय बनाते हैं।
- Iceland का संविधान फेसबुक की मदद से लिखा गया है।
- फेसबुक से भी ” फेसबुक एडिक्शन डिसऑर्डर “नाम की बीमारी होती है
- फेसबुक पर लगभग 80 मिलियन फेक अकाउंट है।
यह थे कुछ फेसबुक के अमेजिंग फैक्ट्स आने वाले पोस्ट में मैं आप लोगों को इसी तरह के और भी टॉपिक के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे बताऊंगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे।
Tags: cool facts about facebook, facebook facts, social media facts, facebook users, social media facts 2019, social networking facts, amazing facts facebook, facebook usage, social media statistics, facebook fun facts, social media statistics 2019, unbelievable facts facebook, facebook facts 2019, facebook advertising facts, facebook members, fac facebook, active on facebook, interesting facts about facebook, facebook tips, facebook update, facebook marketing facts, some amazing facts, http mobile facebook, basic facebook, facebook facebook, interesting facts facebook, facebook active users, facebook number, how long has facebook been around, fb login facebook facebook log in fb, fb facebook, facebook demographics, facebook 2019, facebook people, american facebook users number, social media usage statistics, facebook new account, facebook login, facebook marketing 2019, facebook stats, facebook mau, facebok, facebook daily active users, view facebook profiles, digital marketing stats, facebook sign in new user, about facebook, facebook data usage, social media usage statistics 2019, facebook statistics
Post a Comment