Top 10 Most Useful Chrome extension 2019 | Tarun Technical Tips
10 Most Useful Google Chrome extension 2019 in Hindi
इन्टरनेट का इस्त्तेमाल करने के लिए ब्राउज़र का उपयोग किया जाता है। दुनियाँ में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ब्राउज़र गूगल का क्रोम ब्राउज़र हैं। क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर दोनों में ही किया जाता है। अगर आप कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है। आज हम इस पोस्ट में 10 Most Useful Google Chrome extension के बारे में जानेंगे –
Useful chrome extension
गूगल के क्रोम ब्राउज़र के लिए काफ़ी सारे एक्सटेंशन मिलते हैं इनमे से कई सारे बहुत ही उपयोगी होते हैं तो चलिए जानते है कुछ उपयोगी क्रोम एक्सटेंशन के बारे में आप इन सभी एक्सटेंशन को गूगल क्रोम के वेबस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
1 Open in floating for YouTube
यूट्यूब पर विडियो देखना किसे पसंद नही है लेकिन जब हम यूट्यूब विडियो देखते हैं और किसी दुसरे वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो हम YouTube विडियो नही देख पाते हैं अगर आप चाहते हैं की YouTube विडियो देखते देखते अन्य वेबसाइट पर भी अपना काम कर सकें तो यह एक्सटेंशन आपके लिए ही है।
Install - Floating for YouTube™ Extension |
इस एक्सटेंशन को क्रोम में इनस्टॉल करने के बाद आप किसी भी YouTube विडियो को एक पॉप अप विंडो में देख पाएंगेऔर आप आसानी से विडियो देखते हुए कई सारे कार्य कर सकते हैं।
2 Grammarly
हम लोग ऑनलाइन कई सारे काम करते हैं चाहे वो किसी को मेल करना, किसी से चैट करना और भी कई सारे महत्वपूर्ण काम लेकिन कई बार अनजाने में स्पेलिंग, ग्रामर से सम्बंधित गलती होना आम बात है लेकिन अगर आप चाहते हैं की ऐसी गलतियाँ न हो तो यह एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल होना चाहिए।
Install - Grammarly for Crome |
जब भी आप क्रोम ब्राउज़र में कहीं पर भी स्पेलिंग या ग्रामर से सम्बन्धित गलती करते हैं तो या यह एक्सटेंशन आपको बता देगा इस तरह से आप अनजाने में किसी तरह की गलती नही करेंगे और आप लोगों के सामने अपना अच्छा इम्प्रेसन बनाये रखेंगे।
3 Awesome screenshot
अगर आप अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप इस एक्सटेंशन के मदद से आसानी से कर सकते हैं इस एक्सटेंशन में आपको कई सारे उपयोगी आप्शन मिलते हैं जैसे –
- Delayed capture
- Capture selected area
- callout
- text etc.
4 The great suspender
हम जब इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो एक साथ कई सारे वेबसाइट पर विजिट करते हैं जिससे हम कई सारे टैब ओपन कर लेते है लेकिन कई सारे टैब ऐसे होते जिनका उपयोग नही कर रहे होते हैं जिससे होता यह है की system resources कम होने लगता है।
यह एक्सटेंशन अपने आटोमेटिक एक निश्चित समय के बाद अनुपयोगी टैब को बंद कर देता है और system resources को फ्री अप करता है ताकि आप ज्यादा अच्छे से ब्राउज कर सकें।
5 Stylish
कई सारे वेबसाइट ऐसे हैं जिनमें हम काफ़ी समय व्यतीत करते हैं जैसे गूगल, फेसबुक, यूट्यूब हम में से कई लोग इनके एक ही इंटरफ़ेस को देख देख कर बोर हो जाते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है तो आप इस एक्सटेंशन की मदद से पोपुलर वेबसाइट के इंटरफ़ेस को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
Install - Stylish-Custom Theme for any Website |
यह एक्सटेंशन पोपुलर वेबसाइट के कई सारे थीम्स आपको देता है जिनका उपयोग कर आप वेबसाइट के इंटरफ़ेस को अपने हिसाब से बदल सकते हैं और सब्सी अच्छी बात यह है की अगर आप किसी वेबसाइट का नया थीम बनाना चाहते हैं तो वो भी आसानी से इस एक्सटेंशन की मदद से कर सकते हैं।
6 Data saver
यह एक्सटेंशन भी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित सकता हो अगर आपके पास इंटरनेट डाटा पैक लिमिटेड है तो इस एक्सटेंशन के मदद से आप अपने इंटरनेट डाटा को कुछ हद तक बचा सकते है अगर आपके डाटा यह एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउज़र में जरूर इनस्टॉल होना चाहिए।
Install - Data Saver |
यह एक्सटेंशन आप जिस पेज में होते हैं उस पेज को ऑप्टोमाइज़ कर देता है जिसके कारण इंटरनेट डाटा पैक का उपयोग कम होता है और इस तरह से आप अपने डाटा पैक को कुछ हद तक बचा सकते हैं।
7 Google Input Tools
पूरी दुनियाँ में कई सारे भाषाओं का उपयोग किया जाता है। अगर आप कई सारे भाषाओं का उपयोग करते हैं तो यह एक्सटेंशन आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं।
Install - Google Input Tools |
इस एक्सटेंशन का उपयोग करने से पहले आप जिस भी भाषा में लिखना चाहते हैं उस भाषा को एक्सटेंशन में ऐड करना होता है उसके बाद ही आप किसी दुसरे भाषा में लिख पाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें –
8 Honey
अगर आप ऑनलाइन शोपिंग करते हैं तो यह एक्सटेंशन आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है इस एक्सटेंशन की मदद से आप कई सारे फ्री कूपन पा सकते हैं जिसका उपयोग कर आप काफ़ी सारे पैसे बचत कर सकते हैं।
Install - Honey |
आप किसी भी वेबसाइट पर शोपिंग करेंगे यह एक्सटेंशन आपके लिए आटोमेटिक कूपन फाइंड आउट करेगा और आपको बता देगा जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं।
9 Google Dictionary
जब हम इन्टरनेट उपयोग करते हैं तो कई सारे ऐसे शब्द मिलते हैं जिनका अर्थ हमें नही पता होता है अगर आप तुरंत ही उस शब्द का अर्थ जानना चाहते है तो यह एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउज़र में जरुर इनस्टॉल होना चाहिए।
Install - Google Disctinary |
इस एक्सटेंशन का उपयोग कर के आप आसानी से कई सारे नए शब्द सीख सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
10 Allow Copy
इन्टरनेट पर कई सारे वेबसाइट ऐसे होते हैं जो अपने कंटेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉपी को disable कर देते हैं जिसके कारण उनके वेबसाइट के किसी भी पार्ट को कॉपी नही कर सकते है। कई बार जब किसी टॉपिक या किसी तरह का कोई रिसर्च करते हैं तो डाटा कलेक्ट करने के लिए कॉपी करना जरुरी होता है तब आप इस एक्सटेंशन की मदद से आप आसानी प्रोटेक्ट किये गए कंटेंट को कॉपी कर सकते हैं।
आप लोगो से अनुरोध है की इस एक्सटेंशन का गलत उपयोग न करें क्योकि वेबसाइट ओनर काफ़ी मेहनत से कंटेंट लिखते है।
मैं उम्मीद करता हूँ की मेरे द्वारा बताये गए Top 10 Most Useful chrome extension आप लोगों को जरुर पसंद आये होंगें अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।
Tags: most useful chrome extension, chrome, chrome plugins, chrome extensions, chrome addons, chrome apps, google extensions, plugins chrome, google chrome extensions, best chrome extensions, chrome plugin, get chrome, app chrome, best extensions, google chrome web store, google chrome app, google chrome plugins, google chrome add ons, google add ons, best chrome apps, chrome web, chrome extension development, good extensions, best chrome extensions 2019, top chrome extensions, extension google, plugins google chrome, best vpn extension for chrome, add extension to chrome, good chrome, chrome mobile extensions, cool chrome extensions, view chrome plugins, best chrome, useful chrome extensions, best chrome plugins, browser extension, add extension, the best extensions, best chrome addons, chrome browser extensions, essential chrome extensions, chrome top, top extension, most popular chrome extensions, get chrome extensions, best google extensions, good chrome extensions, chromium extensions, best google chrome extensions
Post a Comment