Interesting Google Search Bar Tricks – You should know | Tarun Technical Tips

Google search Bar Tricks

आज के समय में इन्टरनेट का उपयोग हर कोई कर रहा है और इन्टरनेट पर कुछ भी खोजना या सर्च करना हो तो हम सभी लोग ज्यादातर गूगल सर्च इंजन का उपयोग करते हैं क्योंकि यह सबसे बड़ा और बहुत ही अच्छा सर्च इंजन है आप भी गूगल का ही उपयोग करते होंगे गूगल सर्च इंजन के सर्च बार कुछ ऐसे बहुत सारे छुपे ट्रिक्स होते है जो हर यूजर को नही पता होते है। आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Google search bar tricks के बारे में बताऊंगा जो बहुत ही उपयोगी हैं अगर आप गूगल सर्च इंजन का उपयोग करते हैं तो आपको गूगल के सर्च बार ट्रिक्स के बारे में जरुर पता होना चाहिए।




Google search bar Tricks –

गूगल सर्च बार ट्रिक्स को आप अपने कंप्यूटर या अपने smartphone में भी उपयोग कर सकते हैं आज आप अगर एक स्मार्ट यूजर हैं तो हो सकता है इन ट्रिक्स में से कई ट्रिक्स के बारे में पता होगा लेकिन कुछ ऐसे भी ट्रिक्स होंगे जो शायद आप न जानते हों तो चलिए अब हम Google search bar tricks के बारे में जान लेते हैं –


01. Dictionary –

कई बार हमें किसी शब्द के बारे में उसके अर्थ उसके परिभाषा के बारे जानना होता हैं ऐसे में आपको डिक्शनरी का उपयोग करना पड़ता है लेकिन यह काम आप सीधे गूगल के सर्च बार में कर सकते हैं ऐसा करने के लिए जिस भी इंग्लिश शब्द के बारे में जानना चाहते है उसको गूगल के सर्च बार में टाइप करना है और सर्च कर देना है और आप देखेंगे की उस शब्द का अर्थ परिभाषा और भी उससे जुडी जानकारी देख सकते हैं।


02. Movies –

मनोरंजन के लिए हम लोग मूवीज देखना पसंद करते हैं कई बार हमें यह नही पता होता है की हमारे आस पास  के सिनेमाघरों में कौन सी मूवीज लगी है ऐसे में आप गूगल सर्च बार के मदद से आसानी से पता लगा सकते हैं अगर आप अपने smartphone में गूगल उसे कर रहें हैं और smartphone का लोकेशन ऑन है तो सिर्फ आपको सर्च बार में मूवीज लिखकर के सर्च करना है और आप देखेंगे की सर्च रिजल्ट में आपको आपके आसपास जितने भी सिनेमाघर है उनका लोकेशन और कौन सी मूवी लगी है यह भी देख सकते हैं अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में सर्च करते हैं तो आप मूवीज के बाद आप जिस सिटी में हैं उसका नाम लिखना है।


03. Travel –

बहुत सारे लोगो को ट्रेवल करना बहुत  पसंद होता है शायद आपको भी कई नए जगहों पर जाना पसंद होगा ट्रेवल करते समय हमें फ्लाइट या ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में पता होना चाहिए अगर आप किसी भी फ्लाइट या ट्रेन के टाइम टेबल, उसके बारे में जानना चाहते है तो आपको गूगल के सर्च बार पर उस फ्लाइट या ट्रेन का नाम नंबर लिखकर सर्च करें और आप देखेंगे की उसके टाइम टेबल, उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। यह Google search bar tricks आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:




04. Timer, Stopwatch –

हम कई सारे ऐसे वर्क करते है जब हमें टाइमर या स्टॉपवॉच की जरुरत होती है इन सभी को भी आप अपने गूगल सर्च इंजन के बार में कर सकते हैं अगर आप टाइमर सेट करना चाहते हैं तो आपको सर्च बार में सिर्फ टाइमर लिखकर के सर्च करना है और आपके सामने टाइमर और स्टॉपवॉच का आप्शन आ जायेगा जिसके हेल्प से आप इनको आसानी से उपयोग कर सकते हो अगर आप स्टॉपवॉच लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने स्टॉपवॉच ओपन होकर आ जायेगा और आप फिर इनका उपयोग कर सकते हैं।


05. Flip a coin –

कई सारे ऐसे खेल या कई बार हमें हेड टेल करने की जरुरत होती है और आपके पास कोई सिक्का नही है तो आप Google search bar tricks का use कर सकते हैं आपको गूगल के सर्च बार में flip a coin लिख कर के सर्च करना है और आप देखेंगे की स्क्रीन पर coin फ्लिपिंग होना स्टार्ट हो जायेगा इस तरह से आप बिना coin के भी हेड टेल कर सकते है औ अपने खेल को आगे बढ़ा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

इन ट्रिक्स के अलावा और भी कई सारे मजेदार Google search bar tricks हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं आने वाले समय में मैं आप लोगो से और भी कई सारे ट्रिक्स शेयर करूंगा इसलिए हिंदी टिप्स दुनियाँ से जुड़े रहें

उम्मीद करते हैं आपको गूगल सर्च बार ट्रिक्स पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।


Tags: google search bar tricks, google tricks, google gravity, google search tricks, google search, google search tips, advanced google search, cool google tricks, search google, google search tools, google tricks and secrets, google gravity trick, funny google tricks, google tricks 2016, tilt google trick, what to search on google, site google search tricks, google search engine tricks, google hidden tricks, google tricks search, advanced google search tips, secret google search, search tips google, google 1998 trick, 10 google tricks, google do a trick, google in 1998 trick, google search on, all google tricks, search tips, google secret search, top 10 google tricks, google advanced search tips, google search keywords tricks, google trix, mr doob google tricks, search google for, tricks in google search, tricks you can do with google, google secret tricks, best google tricks, google filetype search, amazing google tricks, google word search, use google to search a site, using google search, tricks google can do, search tricks, google cool

No comments

Powered by Blogger.