Youtube Facts: 10+ Most Amazing facts about YouTube | Tarun Technical Tips

आज के समय में इन्टरनेट यूजर इन्टरनेट पर आर्टिकल पढ़ कर सीखने की बजाय विडियो देखकर सीखना ज्यादा पसंद करते है। इस वजह से विडियो देखने का चलन काफ़ी तेजी बढ़ रहा है। अगर किसी को इन्टरनेट पर विडियो देखना हो तो सबसे पहले यूट्यूब पर आता है। यूट्यूब को हम सभी लोग भली भांति जानते हैं लेकिन यूट्यूब कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं जो शायद सभी इन्टरनेट यूजर नही जानते हैं। आज हम इस आर्टिकल में 10+ Amazing YouTube facts के बारे में जानेंगे।




  • यूट्यूब को Jawed Karim, Steve Chen, Chad Hurley ने 14 फ़रवरी 2005 को बनाया।
  • दुनियाँ के दुसरे सबसे बड़े सर्च इंजन यूट्यूब को बनाने वाले तीनों लोग paypal के कर्मचारी थे।
  • यूट्यूब का सबसे पहला नाम universal tube & rollform equipment था।
  • गूगल ने यूट्यूब को 14 नवम्बर 2006 में 1.65 बिलियन डॉलर में ख़रीदा।
  • सबसे पहला यूट्यूब विडियो जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 अपलोड किया था। जिसे आप नीचे देख सकते हैं।




  • इन्टरनेट की दुनियाँ में यूट्यूब तीसरा सबसे बड़ा वेबसाइट हैं जहाँ हर मिनट में लगभग 100 घंटे से भी ज्यादा समय का विडियो अपलोड किया जाता है।
  • पुरे इन्टरनेट के एक तिहाई यूजर यूट्यूब यूजर हैं। आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं की यूट्यूब पर हर दिन कितने लोग आते हैं।
  • स्मार्टफोन यूजर सबसे ज्यादा यूट्यूब पर विडियो देखते हैं।
  • आपको यूट्यूब लाखों करोड़ो विडियो देखने को मिलेंगे लेकिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला विडियो Despacito है।




  • यूट्यूब ही एक मात्र ऐसा वेबसाइट हैं जहाँ सबसे ज्यादा HD क्वालिटी के विडियो अपलोड किये जाते हैं।
  • यूट्यूब पर 30% ट्रैफिक अमेरिका से और बाकी 70% अन्य देशों से आती है।
  • अगर आप यूट्यूब के सभी विडियो को देखना चाहेंगे तो 1700 से भी अधिक साल लग जायेंगे।
  • यूट्यूब पर सबसे ज्याद dislike किये जाने वाला विडियो Justin Bieber – Baby ft. Ludacris है



इन्हें भी पढ़ें


यह थे कुछ 10+ Amazing Youtube facts मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।



Tagsmost interesting facts about youtube, most amazing facts youtube, the most astounding fact youtube


No comments

Powered by Blogger.