Whatsapp Stickers: Create Your Own Whatsapp Stickers | Tarun Technical Tips
व्हाट्सएप्प पर हमें समय समय पर कई तरह के अपडेट देखने को मिलते हैं, हाल ही में स्टीकर का अपडेट आया जिसके मदद से हम अपने व्हाट्सएप्प कांटेक्ट को स्टीकर भेज सकते हैं, प्ले स्टोर पर कई सारे व्हाट्सएप्प स्टीकर एप्लीकेशन है जिनको डाउनलोड कर के हम व्हाट्सएप्प में ऐड कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आज हम इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किस तरह से हम अपने फोटो को स्टीकर बना सकते हैं और उन्हें व्हाट्सएप्प स्टीकर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
How To Create Your Own Whatsapp Stickers
- व्हाट्सएप्प पर अपने फोटो के स्टीकर बनाकर इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आपको अपने स्टीकर तैयार करने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा। आइये हम अपने खुद के स्टीकर बनाना जानते हैं।
- सबसे पहले आप जिस भी फोटो को स्टीकर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं उस फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करना है, आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटाने के लिए “Background Eraser” एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के मदद से आप आसानी से बैकग्राउंड हटा सकते हैं साथ ही यह बहुत ही कम साइज़ का है।
- आपको इस “बैकग्राउंड इरेज़र” एप्लीकेशन की मदद से कम से कम 03 फोटो के बैकग्राउंड को हटाना है और उन्हें save करना है।
इन्हें भी पढ़ें
- 05+ Best Free WhatsApp Sticker Apps
- Whatsapp Tips Tricks: 05+ Useful WhatsApp Tips & Tricks
- 05 Best WhatsApp Alternative Apps In 2019
- अब आपको अपने स्मार्टफोन में एक और एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जिसका नाम है “Personal stickers for WhatsApp” यह एप्लीकेशन आपके अपने स्टीकर को व्हाट्सअप्प में इम्पोर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें और eraser folder के फोटो को Add आप्शन पर क्लिक कर व्हाट्सएप्प में इम्पोर्ट करें।
- congratulations… आपने अपने स्टीकर को व्हाट्सएप्प पर ऐड कर लिया है अब आप व्हाट्सएप्प पर किसी को भी अपने स्टीकर सेंड कर सकते हैं। स्टीकर सेंड करने के लिए स्टीकर सेक्शन में जायें और अपने खुद के बनाये स्टीकर भेज कर एन्जॉय करें।
मैं उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल “How To Create Your Own Whatsapp Stickers” को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने खुद के स्टीकर तैयार कर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो व्हाट्सएप्प और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरुर करें।
इन्हें भी पढ़ें
इन्हें भी पढ़ें
Post a Comment