Top 05 alternatives to UC Browser for Android | Tarun Technical Tips
Best 05 alternatives to UC Browser
हम सभी लोग UC Browser के बारे में जानते है की यह एक बहुत ही कमाल का ब्राउज़र है और यह बहुत पुराना ब्राउज़र है लेकिन UC Browser पिछले कई महीनों से इसके ऊपर कई सारे आरोप लगे है जैसे की यह ब्राउज़र इंडियन यूजर के डाटा को चाइना सर्वर में स्टोर करता है इत्यादि। क्या आपको पता है गूगल ने UC Browser को अपने 14 नवम्बर को प्ले स्टोर से 30 दिन के लिए हटा दिया गया है अगर आपको पता है तो बहुत अच्छी बात है नही पता है तो मैं आपको इस पोस्ट में यही बताने वाला हूँ की UC Browser को प्ले स्टोर से क्यों हटाया गया है और प्ले स्टोर से हटाने का कारण क्या है और साथ में मैं आप लोगो को 05 alternatives to UC Browser के बारे में बताऊंगा जिनका आप अपने smartphone या फिर कंप्यूटर में उपयोग कर सकते हैं।
UC Browser –
सबसे पहले मैं आप लोगो UC Browser के बारे में कुछ बेसिक जानकारी देने वाला हूँ यह चाइना ब्राउज़र है जो ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के अंतर्गत आता है और इस ब्राउज़र को 2004 में लांच किया गया था तब यह जावा के लिए ही उपलब्ध था लेकिन यह अब ज्यादातर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है इस ब्राउज़र को यूजर बेस चाइना में बहुत तगड़ा है और इंडिया में भी इसके काफी यूजर हैं
UC Browser has disappeared from the Google Play store –
गूगल ने UC Browser को 14 नवम्बर 2017 को प्ले स्टोर से 30 दिनों बाहर कर दिया गया है अब आपके मन में ये प्रश्न आ रहा होगा की इतने अच्छे ब्राउज़र को आखिर क्यों हटा दिया गया तो मैं आप लोगो को बताता UC Browser गलत तरीके अपने ब्राउज़र को इनस्टॉल करवाता था आपने नोटिस भी किया होगा जब कई सारे विज्ञापन में गंदे एनीमेशन, चित्रों इत्यादि का प्रयोग करता था इसलिए इसे 30 दिनों के लिए हटा दिया गया है। UC Browser पर और भी कई सारे आरोप हैं जैसे यह यूजर के IMEI नंबर और लोकेशन को अपने चाइना सर्वर में भेजता है।
Alternatives to UC Browser –
अब आप जान ही गए होंगे की आखिर UC Browser को क्यों हटा दिया गया है अगर आप भी अपने डाटा को शेयर होने से बचाना चाहते हैं तो UC Browser का इस्तेमाल न ही करें तो ही बेहतर है अब यह प्रश्न आता है की अब कौन सा ब्राउज़र का इस्तेमाल करें तो मैं आप लोगो को 05 ऐसे ब्राउज़र के बारे में बता रहा हूँ जिनका उपयोग आप कर सकते हैं
जो ब्राउज़र मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ वो बहुत ही फेमस ब्राउज़र है –
Chrome Browser
हम सभी लोग इस ब्राउज़र से वाकिफ हैं यह एक बहुत कमाल का ब्राउज़र है जो बहुत ही स्मूथ वर्क करता है इसमें आपको ब्राउज़िंग स्पीड बहुत ही अच्छी मिलती है यह गूगल का अपना ब्राउज़र है जो एंड्राइड smartphone में पहले से इनस्टॉल किया हुआ होता है UC Browser की जगह पर आप क्रोम ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।
Download - Chrome |
Firefox Browser
यह भी एक बहुत ही अच्छा ब्राउज़र और बहुत ही फेमस ब्राउज़र है इसका इंटरफ़ेस भी बिलकुल क्रोम ब्राउज़र जैसा है आप इस ब्राउज़र का भी उपयोग कर सकते हैं।
Download - Firefox |
Opera Browser
आपने इस ब्राउज़र के बारे में भी सुन रखा होगा यह बहुत ही कमल का ब्राउज़र है इसमें आपको क्रोम और मोज़िला ब्राउज़र से ज्यादा फीचर देखने को मिलेंगे इसमें आपको कुछ हद uc ब्राउज़र जैसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा अगर आप पहले uc browser का उपयोग करते हैं तो आप इस ओपेरा को उपयोग कर सकते हैं।
Download - Opera |
Dolphin Browser
अगला जो ब्राउज़र है वो है डॉलफिन यह बहुत ही साधारण सा है इसके homepage पर आप कई सारे वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं इसका इंटरफ़ेस uc जैसा है लेकिन uc जैसे ज्यादा फीचर आपको इसमें देखने को नही मिलेंगे।
Download -Dolphin |
Brave Browser
सबसे आखरी है Brave ब्राउज़र यह ब्राउज़र भी काफी स्मूथ वर्क करता है लेकिन आपको इसका इंटरफ़ेस बिलकुल क्रोम जैसा देखने को मिलेगा इसमें आपको uc जैसे फीचर देखने को नही मिलेंगे।
Download - Brave Browser |
Other Post –
मैंने आपको कई सारे ब्राउज़र बता दिए तो शायद आप कंफ्यूज हो रहे होंगे के किस ब्राउज़र को उपयोग किया जाये तो मैं आपको एक सही ब्राउज़र चुनने में मदद कर सकता हूँ अगर आप एक सिंपल, फ़ास्ट और स्मूथ ब्राउज़र उपयोग करना चाहते हैं तो आपको क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप uc browser को उपयोग करने की आदत है तो आप ओपेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्यों की यह कुछ हद तक आपको uc browser जैसे इंटरफ़ेस और फीचर देखने को मिलेंगे।
top 05 best alternatives to UC Browser को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से या लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।
Tags: best uc browser alternatives, uc browser mini, uc browser 2019, new uc browser, uc browser new version, google uc browser, uc browser uc browser uc browser, uc browser new 2019, open uc browser, uc browser come,uc browser windows, browser uc browser, uc browser 10, browser app, uc browser, uc browser android app, uc browser app download, uc browser uc browser, uc browser download, uc browser app free download for android, uc browser download free for android mobile, uc browser apps, uc browser download uc browser download, uc browser application, uc browser download for android mobile, uc browser download for android mobile phone, uc browser free download, download uc browser for android, uc browser for android, ucbrowser app free download, browsers for android, uc browser free download for android, uc browser mini app download, uc browser free download for android mobile latest version,uc browse, uc browser setting, uc browser free, uc browser for mobile, uc browser desktop mode, uc browser loading, mini browser android,uc browser app download for android,mobile browser, uc browser 2019 download, uc browser uc browser download, latest uc browser, best uc browser, uc mini browser app, uc browser alternative, web browser list
Post a Comment