What is Google Lens? Google Lens क्या है, गूगल लेंस के बारे में पूरी जानकारी | Tarun Technical Tips

Google Lens Kya Hai, Google Lens Ke Baare Me Puri Jaankri

गूगल ने हाल ही में सभी एंड्राइड यूजर के लिए एक नया फीचर उपलब्ध कराया है जिसका नाम है गूगल लेंस। गूगल लेंस फीचर सबसे पहले गूगल के स्मार्टफोन पिक्सल 2 में उपलब्ध कराया गया था जो अब सभी एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है यह फीचर आपको एंड्राइड के गूगल फोटो एप्लीकेशन में देखने को मिलेगा। इस फीचर को उपयोग करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम लोग गूगल लेंस के बारे में विस्तार से जानेंगे की आखिर गूगल लेंस क्या है, कैसे काम करता है और भी गूगल लेंस से समबन्धित कई सारे चींजो के बारे में जानेंगे –



Google lens kya hai

गूगल लेंस एंड्राइड स्मार्टफोन के गूगल फोटो एप्लीकेशन का एक फीचर है जो किसी भी फोटो को विजुअल एनालिसिस करके उससे सम्बंधित जानकरी प्रदान करता है। गूगल लेंस आसानी से फोटो के टेक्स्ट, फेमस बिल्डिंग, फूल, जानवर इत्यादि को आसानी से पहचान सकता है और उससे सम्बंधित जानकारी आपको प्रोवाइड करता हैं। गूगल के अनुसार गूगल लेंस समय के साथ बेहतर होता जायेगा और आसपास के वातावरण को समझने के बाद और भी बेहतर तरीके से ऑब्जेक्ट को  पहचानने में सक्षम होता जायेगा।


गूगल लेंस को गूगल ने ऑफिसियल तौर से से 4 अक्टूबर 2014 को लॉंच किया था। यह फीचर गूगल फोटो एप्लीकेशन और गूगल अस्सिस्टेंट में उपलब्ध होगा। गूगल लेंस आर्टिफीसियल न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए ऑब्जेक्ट टेक्स्ट इत्यादि को पहचानता है।

How to use Google lens in Google Photos

गूगल लेंस को उपयोग करना बहुत ही आसान है,जैसा की मैं आपको ऊपर बताया की गूगल लेंस सभी एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए रूल आउट कर दिया है तो इस फीचर को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में जाकर के गूगल फोटो एप्लीकेशन को अपडेट करना है। गूगल लेंस गूगल फोटो एप्लीकेशन का लेटेस्ट वर्शन में ही काम करेगा।

Download - Google Photos


गूगल फोटो एप्लीकेशन को अपडेट करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरा से किसी भी टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट, फूल, जानवर, क्यू आर कोड, इत्यादि का फोटो खींचना हैं फिर आपको गूगल फोटो एप्लीकेशन को ओपन करना है अब जिस भी फोटो के बारे गूगल लेंस की मदद से जानकारी लेना चाहते हैं उस फोटो को ओपन करें आपको निचे गूगल लेंस का आइकॉन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है कुछ सेकण्ड इन्तजार करने के बाद आपको उस फोटो से संबंधित कई सारे जानकारी साथ ही कई सारे ऑप्शन प्रोवाइड करेगा जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advantage of Google Lens

गूगल लेंस बहुत ही उपयोगी फीचर साबित होने वाला है क्योंकि इसके मदद से आप आसानी से कई सारे काम कर सकते हैं –
  • Google lens की मदद से आप किसी भी इमेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं
  • किसी भी प्रोडक्ट, जानवर, फूल, बिल्डिंग इत्यादि के बारे में जानकारी ले सकते हैं या फिर सीधे गूगल में सर्च कर सकते हैं।
  • संग्राहलय में रखे पेंटिंग के बारे में जानकरी ले सकते हैं।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी संसथान से सम्बंधित जानकारी के साथ नंबर भी प्रोवाइड करता हैं जिसे आप एक क्लिक में कॉल कर सकते हैं।


इन सभी के अलावा गूगल लेंस के और भी कई सारे अडवांटेज हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ की आपको गूगल लेंस के बारे में जान  गए होंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें।


इन्हें भी पढ़ें


Google lens kya hai, google lens ke baare me puri jaankri, google lens hindi, what is google lens, how to use google lens in google photos

Keywordswhat is google lens app, what is google lens used for, what is google lens mode, what is google lens and what does it do, what is google lens in google photos, what is google lens in hindi, what is google lens in poco f1, what is google lens supported phones, what is google lens in oneplus 6, what is google lens for, what is google contact lens, what is google lens and how does it work, what is a google lens, is google lens available in india, is google lens available, is google lens available on iphone, is google lens available now, is google lens available on android, what is a google contact lens, what is lens blur in google camera, what is meant by google lens, what is google lens in camera, what ski goggle lens color, what can google lens do, what is the best goggle lens for flat light, is google lens free, what colour goggle lens for snow, what color goggle lens for night skiing, what is google lens good for, what is google lens in mobile, what is google lens on my phone, is google lens on pixel 1what is use of google lens, o que google lens, what is google lens preview, q es google lens, what is google lens support, is google lens safe, what is google smart contact lens, what is the google lens


No comments

Powered by Blogger.