What is Selltm? How to Earn Money From Selltm in Hindi | Tarun Technical Tips

Selltm क्या है? Selltm App से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में पैसे कमाना कौन नही चाहता है? समय के साथ साथ पैसे कमाने के तरीके भी बदल रहें। हम सभी जानते हैं इन्टरनेट ने हमारे जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है। आज कल काफ़ी सारे लोग ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमा रहें हैं। इन्टरनेट पर कई सारे वेबसाइट, एप्लीकेशन, प्लेटफार्म उपलब्ध है जहाँ से आप बहुत बढ़िया कमाई कर सकते हैं। आज हम एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जिसके मदद से आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम है Selltm यह एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप मोबाइल रिचार्ज करके, फ्लाइट्स टिकट, बस टिकट, टैक्सी इत्यादि बुक कर के पैसे कमा सकते हैं। आइये हम इस Selltm Application के बारे में और इस एप्प के मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।




सेलटीएम (Selltm)

अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं। सोशल मीडिया (व्हाट्सएप्प, फेसबुक) का उपयोग करते हुए इस एप्लीकेशन के मदद से आप आसानी से एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है की इस (Selltm) सेलटीएम एप्लीकेशन के मदद से ऑनलाइन बिज़नस करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नही है।

What us Selltm? | सेलटीएम (selltm) क्या है?

सेलटीएम एक भारतीय एप्लीकेशन हैं जिसके मदद से आप ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हैं।
सेलटीएम एप्लीकेशन एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ आप कई सारे सर्विसेस को ऑनलाइन रिसेलिंग ( Reselling) कर सेलटीएम से बहुत ही बढ़िया कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के मदद से आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, फ्लाइट टिकट, बस टिकट, टैक्सी इत्यादि कम कीमत पर बुक कर सकते हैं और 25000 तक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

Download - Selltm

सेलटीएम (selltm) से ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर पैसे कमाए

इस एप्लीकेशन से ऑनलाइन रिसेलिंग बिज़नेस स्टार्ट करना बेहद आसान है और जैसा की हमने उपर बताया की आपको किसी भी तरह का कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नही है।
  • सबसे पहले एप्लीकेशन को स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर साइन अप करें
  • अपने बिज़नेस के बारे में लोगों को बतायें, (सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं)
  • अपने सेलटीएम प्रोफाइल को अपडेट करें
  • सेलटीएम में कार्य करना सीखें . जैसे – ऑनलाइन रिचार्ज करना, फ्लाइट टिकट,बस टिकट इत्यादि बुक करना सीखें।
  • अब ऑनलाइन कार्य करें और सेलटीएम पर कमीशन प्राप्त कर मुनाफ़ा कमायें।


इन्हें भी पढ़ें:


इस तरह से हम सेलटीएम (Selltm) एप्लीकेशन के मदद से आसानी से घर बैठे स्मार्टफोन से पैसे कमा सकते हैं। शायद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की हमें सेलटीएम में सर्विस बेचने पर कितना कमीशन मिलेगा। आइये जानते हैं सेलटीएम में सर्विस बेचने पर कितना कमीशन मिलता है…

Commission Structures

Domestic Flights – upto 500/- per person
International Flights – upto 2000/- per person
Bus Tickets – 6% to 10% of Base Fare
Outstation Cabs – 4% of Base Fare
Hotels – 10% to 20% of Base Fare
Holidays – 6-10% of Base Package Price
Mobile Recharges – 7% on JIO and 3 to 7% on other Operators
DTH Recharges – 3 to 4.2%

सेलटीएम (Selltm) का उपयोग क्यों करें

हमने सेलटीएम एप्लीकेशन के बारे में साथ ही इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इन सभी चींजों के बारे में जाना। शायद आप सोच रहें होंगे की हमें ऐसा बिज़नेस नही करना हैं इसलिए हम इस एप्लीकेशन का उपयोग नही करेंगे नीचे एप्लीकेशन से सम्बन्धित कुछ ऐसे पॉइंट दिए हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
  • यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से फ्री हैं।
  • आप अपने खुद के रिचार्ज, फैमली मेम्बर के स्मार्टफोन रिचार्ज, टैक्सी बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग कर सकते हैं काफी सस्ते दामों में, साथ ही आपको कमीशन प्राप्त होगा।
  • किसी दुसरे एप्लीकेशन से रिचार्ज, फ्लाइट टिकट, बस टिकट , इत्यादि बुक करने पर आपको किसी भी तरह का की कमीशन नही मिलता है लेकिन सेलटीएम में आपको मिलता हैं।
  • सबसे अच्छी बात यह एक भारतीय एप्लीकेशन हैं। 
इस आर्टिकल में हमने “Selltm क्या है? Selltm App से पैसे कैसे कमाए” के बारे में जाना। उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।


Tags: what is selltm, how to earn from selltm, payment app, cash app, apps that pay you, money making apps, money earning apps, best money making apps, apps that make you money, free money apps, money making apps for android, top money making apps, android apps that pay you money, get paid to review apps, apps to make money fast, earn money apps for android, iphone apps that pay you money, apps that pay you money, best earning app, money making apps for android phones, best money earning app, apps that pay you cash, earn money by downloading apps android, apps that pay real money, real money making apps, android apps that pay you, apps to win real money, best paid android apps, earning apps, apps that give you money, iphone apps that pay you, highest paying apps, online money earn apps, legit money making apps, get paid to shop app, apps that make you money fast, paid apps, get paid to try apps, app to make money online, pay money app, apps to earn money fast, surveys for cash, get paid to do surveys, get paid for surveys, get paid to take surveys, paid online surveys, rewards apps, get paid to play apps, paid surveys, apps that pay you to shop, get paid to test apps


No comments

Powered by Blogger.