Best Emulator For PUBG Mobile | Tarun Technical Tips
PUBG Mobile Emulator
आज के समय अगर ऑनलाइन गेम की बात करें तो सबसे पहला नाम PUBG Mobile का आता है इस गेम के दीवाने आपको अपने चारो ओर देखने को मिलेंगे। अगर आप एंड्राइड यूजर हैं और आपको अपने स्मार्टफोन में गेम खेलना पसंद है तो आपने भी इस गेम (PUBG Mobile) को अपने एंड्राइड फोन में इनस्टॉल जरुर किया होगा। कई सारे PUBG Mobile के दीवाने इस गेम को अपने कंप्यूटर में खेलना पसंद करते हैं क्योंकि कंप्यूटर में हम ज्यादा बेहतर तरीके से खेल पाते हैं साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन मोबाइल की अपेक्षा बहुत ही बड़ी होती है जिसके वजह से हमें गेम खेलने के दौरान कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं। अगर आप के पास भी कंप्यूटर है और आप भी PUBG Mobile का आनंद अपने कंप्यूटर पर लेना चाहते हैं तो यह अर्टिकल आपके लिए है।
कंप्यूटर में PUBG Mobile खेलने के लिए हमें Emulator की आवश्यकता होती है, इन्टरनेट पर आपको कई सारे PUBG Mobile Emulator देखने को मिलेंगे लेकिन उनमें से कई सारे Emulators बेहतर काम नही करते हैं इसलिए हमने इस आर्टिकल में ऑफिसियल PUBG mobile emulator के बारे में बताया गया है जिसके मदद से PUBG mobile को अपने कंप्यूटर पर खेल सकते हैं।
Best Emulator for PUBG Mobile
Tencent Gaming Buddy
अगर आप अपने कंप्यूटर पर केवल PUBG Mobile खेलना चाहते हैं तो आपको इसके ऑफिसियल एमुलेटर का उपयोग करना चाहिए। हम सभी जानते हैं की इस गेम को टेंसेंट कम्पनी ने बनाया है। इसी कंपनी ने विंडो यूजर के लिए एमुलेटर तैयार किया है जिसका नाम है टेंसेंट गेमिंग बडी, इसका उपयोग सिर्फ PUBG Mobile गेम खेलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस एमुलेटर की सबसे अच्छी बात यह है की यह बहुत ही कम साइज़ का है साथ ही इस एमुलेटर के मदद से गेम खेलने पर गेम बहुत ही स्मूथ चलता है। आइये जानते हैं इस एमुलेटर का उपयोग करते हुए PUBG mobile गेम कैसे खेल सकते हैं
Download PUBG Mobile Emulator
Tencent Gaming Buddy Emulator कई सारे वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहाँ से आप इस एमुलेटर को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन हमारा सुझाव है की आप इसके ओफिसिअल वेबसाइट से ही इस एमुलेटर को डाउनलोड करें। PUBG Mobile Emulator को डाउनलोड करना बेहद आसान है बस आपको इसके वेबसाइट पर जाना है और आपको होमपेज पर ही डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देगा, डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके एमुलेटर को डाउनलोड कर सकते हैं।
- PUBG Facts: 10+ Interesting PUBG Facts
- 05+ Best PUBG Mobile Tips Tricks & Hacks
- PUBG alternatives : 05+ Best Games Like PUBG
Install & Play Pubg Mobile On Pc
इस एमुलेटर को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टाल करें, इंस्टाल करने के दौरान इन्टरनेट ऑन रखें।इंस्टाल करने के बाद आपको Pubg Mobile को डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें की आपके पास पर्याप्त डाटा हो क्योंकि यहाँ पर काफी ज्यादा डाटा का उपयोग होगा लगभग 1.50gb. एमुलेटर में pubg Mobile डाउनलोड करने के बाद आपको “Play” आप्शन दिखाई देगा। प्ले आइकॉन पर क्लिक कर pubg Mobile को अपने कंप्यूटर में खेल सकते हैं। कंप्यूटर में pubg Mobile खेलने से पहले आप अपने अनुसार गेम के कण्ट्रोल को कस्टमाइज करे ताकि आप बेहतर तरीके से गेम खेल सकें।
इन्हें भी पढ़ें:
- 05 Best Android Games Under 10 MB
- Top 05 Best Game Recording Apps For Android
- Best Free MP3 Downloaders for Android 2019
हमने इस आर्टिकल में Best PUBG Mobile Emulator के बारे में जाना साथ ही इंस्टाल करने से सम्बंधित कुछ बेसिक जानकारी के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। अगर आपको इस अर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।
Tags: pubg emulator for pc, Pubg mobile emulator, tencent emulator, tencent pubg emulator, pubg emulator pc download, pubg mobile pc emulator, tencent pubg pc, pubg mobile pc download, tencent emulator, tencent emulator download, tencent gaming buddy pubg
Post a Comment