20+ Useful Computer Keyboard Shortcuts | Tarun Technical Tips

Computer Keyboard Shortcuts in Hindi,

आज के इस आधुनिक दुनियाँ में कंप्यूटर की अपनी अलग ही पहचान है, प्रतिदिन कंप्यूटर यूजर की संख्या में बढोत्तरी हो रही है ऐसे में हो सकता है आप भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते होंगे। अगर आप कंप्यूटर यूजर हैं तो आपको पता होगा  कीबोर्ड शॉर्टकट कंप्यूटर के किसी भी कार्य को तेजी से करने के लिए मददगार साबित होते हैं। अगर आप विंडो operating system का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि आज हम 20+ Useful Window Computer Keyboard Shortcuts के बारे में जानेंगे




Useful Computer Keyboard Shortcuts

हमने इस आर्टिकल में 20+ से भी अधिक शॉर्टकट के बारे बताया है तो हो सकता है इनमें से कुछ शॉर्टकट के बारे में पहले से जानते होंगें लेकिन कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट ऐसे भी हैं जिनके बारे में शायद आप न जानते होंगे। आइये जानते हैं इन उपयोगी कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में –

Keyboard Shortcut Action
Windows key + K कंप्यूटर के साथ कनेक्टेड डिवाइस को देख सकते हैं।
Windows key + A इस शॉर्टकट की मदद से आप अपने नोटिफिकेशन पन्नेल को ओपन कर सकते हैं।
Windows key + E कंप्यूटर के फाइल एक्स्प्लोरर को ओपन कर सकते हैं।
Windows key + G अगर आपके कोई भी गेम ओपन है तो इस शॉर्टकट की मदद से गेम बार को ओपन कई सकते हैं।
Windows key + M स्क्रीन में जितने भी ओपन विंडो है उन्हें मिनिमाइज़ कर सकते हैं।
Windows key + I कंप्यूटर के सेटिंग को ओपन कर सकते हैं।
Windows key + L कंप्यूटर को लॉक कर सकते हैं।
Windows key + S सर्च बॉक्स ओपन कर सकते हैं।
Windows key + X इसके मदद से क्विक लिंक ओपन कर सकते हैं।
Windows key + R इसके मदद से रन डायलॉग बॉक्स ओपन कर सकते हैं।
Ctrl + C किसी भी सिलेक्टेड आइटम को क्लिपबोर्ड में कॉपी कर सकते हैं।
Ctrl + X किसी भी सिलेक्टेड आइटम को क्लिपबोर्ड में कट कर सकते हैं।
Ctrl + V क्लिपबोर्ड के कंटेंट को पेस्ट कर सकते हैं।
Ctrl + A सभी कंटेंट को एक साथ कॉपी कर सकते हैं
Ctrl + Z इसके द्वारा अनडू करते हैं। (Undo)
Ctrl + Y इसके द्वारा रीडू किया जाता है। (Redo)
Ctrl + D इसके द्वारा सेलेक्ट किये गए आइटम को डिलीट कर सकते हैं।
Ctrl + Esc स्टार्ट मेनू को ओपन कर सकते हैं।
Alt + Space इस शॉर्टकट की मदद से Minimize, Maximize, Restore, Move, इत्यादि कार्य कर सकते हैं।
Ctrl + Shift + Esc टास्क मेनेजर को ओपन कर सकते हैं।
Shift + Del इसके मदद से फाइल को परमानेंट डिलीट कर सकते हैं।
Ctrl + U इस का उपयोग अंडरलाइन के लिए उपयोग किया जाता है।
Ctrl + S इसका उपयोग save करने के लिए किया जाता है।
Alt+Tab खुले हुए प्रोग्रामों के बीच स्विच करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
Alt+ F4 सक्रीय प्रोग्राम को बंद करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
Ctrl + F4 किसी भी एक्टिव विंडो को बंद कर सकते हैं।


इन्हें भी पढ़ें –


मैं उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल में बताये गए Useful Computer Keyboard Shortcuts आपके हेल्पफुल रहे होंगें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।

Keywords: computer shortcut keys list, computer shortcut keys pdf, all shortcut keys, shortcut keys of computer a to z, 50 shortcut keys computer, shortcut keys for excel, 100 shortcut keys in computer, shortcut keys in ms word


No comments

Powered by Blogger.