How to make Online Electricity payment by Paytm or PhonePe in Hindi | ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे करें? | Tarun Technical Tips

आज इंटरनेट की इस दुनिया में घर बैठे तेज तथा सरलता से ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर सकते हैं। आज बाज़ार में अनेक प्रकार के एप्लीकेशन आ चुके हैं जिनकी मदद से हम अपने स्मार्टफोन से कुछ ही मिनट में ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन बिल जमा करने के अनेक फायदे हैं जिनमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि कभी-कभी हमें बिल जमा करने पर कैशबैक भी प्राप्त हो जाता है। यदि आपने अब तक कभी बिजली का बिल ऑनलाइन जमा नहीं किया है तो आज का यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि इस लेख हम सरल शब्दों में बताने जा रहें हैं कि आप अपने ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट  कैसे कर सकते हैं।




Online Bijli Bill Payment 

यहाँ हम आपको ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए कुछ लोकप्रिय एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं। जिनकी मदद से आसानी से आप अपने बिजली बिल का भुगतान घर बैठे चुटकियों में कर सकते हैं।

पेटीएम के द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करेंMake Electricity Payment using Paytm

सबसे पहले हम यहाँ पेटीएम एप्लीकेशन का उपयोग कर ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करने के बारे मे बता रहे हैं, पेटीएम भारत का सबसे लोकप्रिय पेमेंट एप्लीकेशन बन चुका है। यहाँ आप नीचे दिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना है। यदि आपने अब तक पेटीएम एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं किया है तो आप प्ले स्टोर से पेटीएम एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लें। 
  • अब हमें पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन  करना है और Electricity option पर tap करना है।


  • यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे आपको यहाँ electricity boards के माध्यम से बिजली बिल payment करना बताया जा रहा है तो आप इस option पर tap कीजिये।
  • अब हमें नीचे state (राज्य) सेलेक्ट करना है। तथा उसके बाद अगले option में electricity board select कर proceed पर tap कीजिये।
  • अब आगे यहाँ अपना electricity board का नाम choose कर लीजिए। अब नीचे district( जिला) सेलेक्ट कर लीजिए। और proceed पर tap कीजिये।
  • उसके बाद district type में rural या urbar अपने जिले के अनुसार select कर लीजिए। अब आपको consumer id या account id यह आपको आपके पुराने बिजली बिल में मिल जाएगा उसे यहाँ enter कर दीजिए।
  • बस इतना करने के बाद proceed पर tap कर लीजिए। तथा अब यहाँ consumer details show हो जाएंगी जिसमे आपका name address आदि details show हो जाएंगी। और आपका वर्तमान balance pay करने के लिए automatic show हो जायेगा।
  • अब यहाँ हम payment के दो option देख सकते हैं। जिनमे fast forward जिसमें आप सीधे आप paytm balance से अपना बिल का भुगतान कर सकते हैं। अन्यथा आप proceed to pay पर tap कर bank account से payment कर सकते हैं।
  • proceed to pay पर tap करने के बाद हमारे सामने have a promocode का option है जिससे आप सही promocode का उपयोग कर cashback प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब proceed to pay पर tap कर लीजिए यहाँ आपके सामने paytm सहित चार अन्य तरीके हैं जिनकी मदद से आप पेमेंट कर सकते हैं।
  • आप यहाँ नीचे दिए गए option को अपने अनुसार select कर लीजिये। यदि आप net banking सेलेक्ट करते हैं तो आप सही bank details enter कर pay now पर tap कर बिजली का भुगतान कर सकते हैं।


इन्हें भी पढ़ें:


फ़ोन पे के द्वारा ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करेंMake Electricity Payment using PhonePe

अगर आप पेटीएम एप्लीकेशन का उपयोग नही करते है तो हम फ़ोन पे एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। फ़ोन पे एप्लीकेशन एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसके उपयोगकर्ता दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, शायद आप भी इस एप्लीकेशन का उपयोग करते होंगे। आइये जानते हैं फ़ोन पे की मदद से हम ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे कर सकते हैं 

  • फ़ोन पे एप्लीकेशन के मदद से online bijli bill payment  करना काफी आसान है, इस एप्लीकेशन के मदद से बिजली बिल पेमेंट करने के लिए हमें सबसे पहले फ़ोन पे  एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ओपन करना होगा।
  • अब  electricity आप्शन पर टैप करें 
  • अब अपने राज्य के electricity provider को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद  consumer id या account id को enter करना है। जिसे आप बिजली बिल में देख सकते हैं।
  • बस इतना करते ही pay bill पर tap कीजिये औऱ अपने बैंक account की details को भर कर बिजली का बिल का इस प्रकार आसानी से भुगतान कर सकते हैं।


आप ऊपर बताये गए किसी भी एप्लीकेशन की मदद से online bijli bill payment कर सकते हैं। हमें उम्मीद है यह “ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट कैसे करें?” आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें बेहिचक नीचे विचार शेयर कर सकते हैं।

Keywordspaytm electricity bill payment promo code, online electricity bill payment, electricity bill payment offers paytm, electricity bill online, e payment of electricity bill, how to get promo code in paytm, how to pay tneb bill in paytm, electricity bill payment offers phonepe, how to get receipt of electricity bill payment on phone pe, phonepe electricity bill receipt, how to get electricity bill receipt from phonepe, phonepe electricity bill payment, how to pay electricity bill through phonepe, phonepe bill payment, how to pay electricity bill online 


No comments

Powered by Blogger.