How to Pay Electricity Bill using Google Pay (Tez) in Hindi? | Tarun Technical Tips

How to Pay Electricity bill using Google Pay In Hindi

आज के समय में इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बन गया है और इंटरनेट की वजह से कई सारे बहुत ही आसान हो गए हैं बस आपको इंटरनेट का सही उपयोग करना आना चाहिए। इंटरनेट की वजह से हम कई सारे कार्य को चंद मिनटों में कर लेते हैं। आज हम सीखेंगे की घर बैठे ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान कैसे कर सकते हैं। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि आपको बिजली बिल भुगतान के लिए लाइन में खड़े न होना पड़े तो आइये जानते कैसे हम गूगल पे एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। 




How to Pay Electricity bill using Google Pay

गूगल पे एप्लीकेशन के मदद से बिल का भुगतान करना बहुत ही आसान है लेकिन आपको गूगल तेज़ एप्लीकेशन में रजिस्टर करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता हैं लेकिन कोई बात नहीं मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो सबसे पहले बात करते हैं की हम किस तरह से तेज़ एप्लीकेशन में रजिस्टर कर सकते है और अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट कर  सकते हैं।

Create Google Pay account

  • गूगल पे एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। 
Download - Google Pay (Tez)
  • एप्लीकेशन को इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कर लें
  • तेज़ एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको भाषा का चुनाव करना है आपने अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर लें
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • अब आपके सामने गूगल अकाउंट दिखाई देगा आपको ” जारी रखें ” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक वैरिफिकेशन कोड आएगा उसे वेरिफिकेशन बॉक्स में डालना हैं। ( वेरिफिकेशन के लिए लगभग 1.50 रूपये चार्ज लगता है।)
  • आपको तेज़ एप्लीकेशन को सिक्योर करने के लिए पिन और पैटर्न का ऑप्शन आएगा। आप अपने अनुसार किसी एक का चुनाव कर लें।


Add Bank Account

  • आपके सामने गूगल पे ओपन हो जायेगा। अब आपको अपना बैंक अकाउंट को गूगल पे एप्लीकेशन से जोड़ना है। आपको बाँय तरफ सबसे ऊपर ” Add Bank Account “का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बहुत सारे नाम दिखाई देंगे। जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उसे चुन लें।
  • अब आपके स्क्रीन पर सिम चुनाव करने का ऑप्शन आएगा। जो सिम आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट हैं उस सिम का चुनाव करें।
  • फिर आपको आपके बैंक अकाउंट का डिटेल दिखाई देगा साथ ही UPI id मिलेगा।
  • आपके पास UPI Pin हैं तो “Enter UPI Pin” ऑप्शन पर क्लिक करें UPI Pin नहीं है तो “Dont know your UPI Pin” ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अगर आप “Dont know your UPI Pin”  करते हैं तो आपको अपने एटीएम का डिटेल्स भरना है। (एटीएम का लास्ट 6 नंबर और एक्सपाइरी)
  • अब आपके नंबर पर OTP आएगा जिसे डालना है और नीचे UPI Pin डालने का ऑप्शन होगा। UPI Pin आपको बनाना है जिस तरह से पासवर्ड बनते हैं।
इस तरह से आप गूगल पे एप्लीकेशन में अकाउंट बनाकर अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट कर सकते हैं चलिए अब जानते हैं की किस तरह से हम गूगल पे एप्लीकेशन की मदद से बिजली का बिल भुगतान कर सकते हैं।


इन्हें भी पढ़ें:


Pay Electricity Bill using Google Pay

  • सबसे पहले गूगल पे एप्लीकेशन ओपन करें और नीचे आपको ₹ का आइकॉन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको नीचे “Pay your Bills” ऑप्शन देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने काफ़ी सारे ऑप्शन आएंगे उनमे से आपके एरिया में जो भी बिजली बिल प्रोवाइड करता है उसको सेलेक्ट कर लें ( अगर आपको नहीं पता है की बिजली कौन प्रोवाइड करता है तो बिजली बिल में देखें दायें तरफ सबसे ऊपर )
  • अब आपको “Get started” ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Business partner number(सर्विस क्रमांक ) और Account Name (जिसके नाम पर बिजली बिल आता है) भरना है।
  • फिर आपको  Link Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपके बिल के बारे में जानकारी दी हुई होगी और नीचे Pay Bill का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें
  • फिर आपको Proceed To Pay ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपने जो UPI Pin बनाया था वही UPI Pin आपको डालना है और राइट आइकॉन पर क्लिक करना है। कुछ सेकेण्ड के बाद बिजली बिल का भुगतान हो जायेगा।


इन्हें भी पढ़ें:


इस तरह से आप आसानी से गूगल पे एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ की आपको पूरी तरह से समझ आ गया होगा अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो बेहिचक हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आपको How to pay electricity bill using Google Pay आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया में अपने सगे सम्बन्धियों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकें।

Keywordshow to pay telangana electricity bill through tez, how to pay electricity bill through tez app, can we pay electricity bill through tez, how to pay telangana electricity bill through google pay, how to pay telangana electricity bill through tez app, how to pay bills using tez, tez bill payment receipt, how to pay electricity bill in google pay


No comments

Powered by Blogger.