How To Take Screenshot In Windows 7,8,10 | Tarun Technical Tips
How to take screenshot in windows in Hindi
हम सभी लोग आये दिन अपने कंप्यूटर पर कई सारे काम करते रहते हैं, ऐसे में हमें कई बार हमें अपने कंप्यूटर के स्क्रीनशॉट की जरुरत पड़ती है, कई लोगो को कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना आता है और कई लोगो को नही आता है, हम लोग इस आर्टिकल में 04 तरीके के बारे में जानेंगे जिनके मदद से हम आसानी से अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते है।
Take screenshot in windows –
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना बेहद आसन है, इस आर्टिकल में, आप सॉफ्टवेर के मदद से और बिना किसी सॉफ्टवेर के मदद से स्क्रीनशॉट लेना सीखेंगे।
सबसे पहले हम जानेंगे की बिना किसी सॉफ्टवेर को इनस्टॉल किये अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं –
Method – 01
आप अपने कंप्यूटर में कुछ शॉर्टकट का इस्तेमाल कर के आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं –
- आपके अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Window बटन और prtSc को एक साथ प्रेस करना है
- जैसे ही आप प्रेस करेंगे आप का स्क्रीनशॉट, आपके कंप्यूटर के picture फोल्डर के अंदर स्क्रीनशॉट्स फोल्डर इ अंदर सेव हो जायेगा
Method – 02
दुसरे तरीके में आपको सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर के स्क्रीन शॉट ले सकते हैं, सॉफ्टवेर का नाम है snipping tool. इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने की आवश्यकता नही है यह सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में पहले से ही इंस्टाल होता है।
- सबसे पहले आपको कंप्यूटर के सर्च बार में snipping tool लिख कर सर्च करना है।
- आपके सामने snipping tool सॉफ्टवेर आ जायेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही क्लिक करेंगे आपके समाने एक विंडो ओपन हो जायेगा उसमें आपको new आप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप अपने कंप्यूटर के स्क्रीन के जिस भी पार्ट को कैप्चर करना चाहते है सेलेक्ट कर लें।
- कैप्चर करने के बाद आप अपने हिसाब से कंही भी सेव कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े
Method – 03
स्क्रीनशॉट लेने का तीसरा तरीका भी आसन है इसमें भी आपको कंप्यूटर के कीबोर्ड का इस्तेमाल करना है –
- सबसे पहले आपको PrtSc बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने कंप्यूटर में Paint ओपन करना है।
- paint ओपन करने के बाद आपको ctrl+v दबाना है आपके paint में स्क्रीनशॉट आ जायेगा।
- अब आप अपने अनुसार कंही पर भी save कर सकते हैं।
Method – 04
अगला जो तरीका है उसमे आपको अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना है, सॉफ्टवेर का नाम है – Lightshot
- सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद उसे अपने ओम्पुटर में इनस्टॉल कर ले।
- अब आपको lightshot को ओपन करना है।
- Open करने के बाद आप जिस भी एरिया को कैप्चर करना चाहते है उस एरिया को सेलेक्ट कर ले।
- अब आपके सामने बहुत सारे आप्शन आयेंगे, अगर आप कुछ एडिट करना चाहते है या लिखना चाहते हैं, वो सब लिख सकते हैं।
- स्क्रीनशॉट को सेव करने के लिए आपको दिया होता है उस पर क्लिक कर के स्क्रीनशॉट को सेव कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
मैंने आपको 04 तरीके बताये जिसके मदद से कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इन सभी तरीकों में से सबसे अच्छा जो तरीका है- Lightshot. Lightshot सॉफ्टवेर में आपको बहुत सारे अच्छे फीचर मिलते हैं और यह बहुत ही कम साइज़ का है। मेरे अनुसार आपको अपने कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Lightshot सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना चाहिए।
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।
Tags: take screenshot in windows, screenshot windows, screen capture windows, screenshot, screenshot windows 10, how to screenshot on windows, screenshot on pc, screenshot windows 7, screen capture windows 10, screen capture, take a screenshot, screen capture windows 7, screen snapshot, pc screen capture, how to screenshot on computer, windows screenshot tool, desktop screenshot, copy screen, screen grab windows, screenshot pc windows 7, how to take a screenshot on windows 10, screenshot tool, snapshot windows, screenshot pc windows, save screenshot, print screen windows, copy screen windows, screenshot pc windows 10, how to screenshot on laptop, get screenshot, win 10 screenshot, how to take a screenshot on windows 7, screen grab on pc, save screenshot windows, screenshot windows 10 pc, capture a screenshot, print screen shot, windows 10 take screenshot, snapshot windows 7, screen capture windows 8, computer screenshot key, screenshot app for windows, screenshot laptop windows 7, select screenshot windows, grab screenshot, snapshot on pc, screenshot computer screen, screenshot maker, screenshot key, screenshot tool windows 10
Tags: take screenshot in windows, screenshot windows, screen capture windows, screenshot, screenshot windows 10, how to screenshot on windows, screenshot on pc, screenshot windows 7, screen capture windows 10, screen capture, take a screenshot, screen capture windows 7, screen snapshot, pc screen capture, how to screenshot on computer, windows screenshot tool, desktop screenshot, copy screen, screen grab windows, screenshot pc windows 7, how to take a screenshot on windows 10, screenshot tool, snapshot windows, screenshot pc windows, save screenshot, print screen windows, copy screen windows, screenshot pc windows 10, how to screenshot on laptop, get screenshot, win 10 screenshot, how to take a screenshot on windows 7, screen grab on pc, save screenshot windows, screenshot windows 10 pc, capture a screenshot, print screen shot, windows 10 take screenshot, snapshot windows 7, screen capture windows 8, computer screenshot key, screenshot app for windows, screenshot laptop windows 7, select screenshot windows, grab screenshot, snapshot on pc, screenshot computer screen, screenshot maker, screenshot key, screenshot tool windows 10
Post a Comment