Android Tips Tricks : Latest Android Tips And Tricks 2018 | Tarun Technical Tips
Latest Android tips tricks in Hindi 2018
स्मार्टफ़ोन की दुनियाँ बहुत ही रोचक है, आजकल के स्मार्टफोन की इस अनोखी दुनियाँ में ज्यादातर सभी लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करते हैं, अब लोग बहुत ही स्मार्ट हो गए हैं बहुत सारे काम स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे, राह चलते आसानी से कर लेते हैं। कई सारे स्मार्टफोन यूजर कई सारे ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के सामान्य स्मार्टफोन यूजर से एक कदम आगे निकल जाते हैं। आज मैं आप लोगों को एंड्राइड टिप्स ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा जिनके मदद से आप कई सारे काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं और सामान्य यूजर की अपेक्षा एक स्मार्ट यूजर बन सकते हो
Latest Android Tips Tricks
आज हम एंड्राइड के लेटेस्ट टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानेंगे जो बहुत ही कमाल के हैं, हो सकता है इनमें से कुछ ट्रिक्स आप को पता हो लेकिन कुछ ऐसे भी Android tips tricks होंगे जो शायद आपको न पता हो, तो चलिए जानते हैं एंड्राइड के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में –
1 Use Any App Without Installing
हमें जब भी कोई भी एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है हम प्ले स्टोर का उपयोग करते हैं। प्ले स्टोर पर आपको ढेर सारे एप्लीकेशन देखने को मिलते हैं जो सभी अलग अलग साइज़ के होते हैं, कई सारे एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो बहुत बड़े साइज़ के होते हैं। सामान्य तौर पर हम लोग प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ही एप्लीकेशन को उपयोग कर पाते हैं लेकिन अगर आप डाउनलोड करने से पहले उस एप्लीकेशन को उपयोग कर के देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए Android tips tricks का इस्तेमाल कर सकते हैं – नोट – इस टिप्स का इस्तेमाल आप केवल लेटेस्ट एंड्राइड version में कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल के सभी एप्लीकेशन ( गूगल प्ले सर्विस, क्रोम, गूगल ) को अपडेट करना है।
- इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल सेटिंग में जाना है।
- गूगल सेटिंग में जाने के बाद आपको Instant Apps का आप्शन दिखाई देगा आपको उसे ऑन करना है।
- जैसे ही आप ऑन करेंगे आपके सामने दो आप्शन आयेंगे NO THANKS और YES I’AM IN का, आपको YES I’AM IN आप्शन पर क्लिक करना है।
अब आप प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे तो आपको इनस्टॉल आप्शन के साथ साथ ट्राई नाउ आप्शन भी दिखाई देगा।
2 Finger Print Scanner Trick
आजकल ज्यादातर सभी स्मार्टफोन में आपको फिंगर प्रिंट सेंसर देखने को मिलता है, फिंगर प्रिंट स्कैनर को किसी भी स्मार्टफोन के लिए बहुत ही सिक्योर माना जाता है। जब हम घर पर होते है तो हमारे भाई बहन जबरन फिंगर टच करा कर लॉक ओपन कर लेते हैं या फिर जब हम सो रहें है तो चुपके से फिंगर टच करा भी लॉक आसानी से खोल लेते हैं अगर आप के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आपको नीचे दिए गए ट्रिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए –
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Disable Fingerprint नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करना है।
- आपको सभी परमिशन को allow करना है।
- अब आपको जब भी फिंगर प्रिंट scanner को बंद/disable करना है इस एप्लीकेशन के मदद से आसानी से कर सकते हैं।
- disable करने के बाद आपको अपने फ़ोन के पैटर्न लॉक या पिन लॉक की मदद से अपने smartphone को अनलॉक कर सकते हैं।
3 Screening Pining
Android tips tricks में अगला जो टिप्स है वो है स्क्रीन पिनिंग से सबंधित। एंड्राइड में स्क्रीन पिनिंग फीचरबहुत ही उपयोगी है लेकिन इस फीचर के बारे में कई सारे स्मार्टफोन यूजर को पता नही होता है जिसके वजह से इस फीचर का उपयोग नही कर पाते हैं। आये दिन कई लोग हम से किसी न किसी कारण से स्मार्टफोन मांगते है और हमें देना भी पड़ता है ऐसे समय में यह फीचर बहुत उपयोगी होगा। ” मान लीजिये आप से किसी ने काल करने के लिए फ़ोन माँगा, लेकिन कई लोग कॉल करने के बजाय गैलरी वैगरा खोलने लगते है इसलिए जब भी आप किसी को स्मार्टफोन दे तो स्क्रीन पिन कर दें ” चलिए अब जानते हैं की इस फीचर को इनेबल कैसे करना है-
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाना है।
- अब आपको सिक्यूरिटी आप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पिन का आप्शन दिखाई देगा उसे ऑन कर दें।
- अब जब भी आप किसी को स्मार्टफोन दें तब सामने वाले व्यक्ति को जिस एप्लीकेशन को उपयोग करना है उसे ओपन करें।
- फिर आपको मल्टीटास्किंग बटन का इस्तेमाल करें तब आपको पिन करने का आप्शन दिखाई देगा।
- अब पिन आइकॉन पर टच करना है।
उपरोक्त टिप्स को फॉलो करने के बाद , आपने जिस एप्लीकेशन को पिन किया है उसके अलावा दूसरा एप्लीकेशन उपयोग नही कर पायेगा। स्क्रीन को अनपिन करने के लिए –
- फोन के बैक बटन और टास्क बटन को कुछ सेकेंड टच करके रखें।
इन्हें भी पढ़ें –
4 Get Full Info. About Phone
कई बार हमें एंड्राइड फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी चाहिए होती है अगर आप भी किसी एंड्राइड फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं जैसे – किस एप्लीकेशन को कब तक उपयोग किया कितने बजे उपयोग किया, WiFi के बारे में जानकारी, फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी और भी कई तरह की जानकारी चाहते है हैं तो मैं आपको एक सिंपल सा तरीका बताने जा रहा हूँ जिसके मदद से आप आसानी से पूरी इनफार्मेशन ले सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का डायल पैड ओपन करना है।
- उसके बाद आपको टाइप करना है *#*#4636#*#*
- इसके बाद आपके स्मार्टफोन के अनुसार आपको कई सारे आप्शन आयेंगे जैसे – phone information, battery information, usage statistics, wifi information etc.
- अब आप आप्शन पर क्लिक करके आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
5 Chrome Search Bar Trick
आजकल के कई स्मार्टफोन के साइज़ काफी बड़े होते हैं ऐसे में कई बार जब क्रोम ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करना है तो दोनों हाँथ का उपयोग करना पड़ता है। सामान्य तौर पर क्रोम का सर्च बार उपर होता है अगर सर्च बार नीचे हो तो हम एक हाथ से ही बड़े स्मार्टफोन में भी आसानी से सर्च कर सकते है चलिए अब जानते हैं की क्रोम ब्राउज़र में सर्च बार को नीचे कैसे लाना है –
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
- अब सर्च बार में टाइप करना है -” Chrome://flags ” फिर सर्च करना है।
- आपके सामने बहुत सारे आप्शन आयेंगे, अब आपको 3 डॉट आप्शन पर क्लिक कर के ” find in page ” आप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको सर्च करना है ” Chrome home ” आपके सामने क्रोम होम का आप्शन आएगा उसके नीचे default लिखा हुआ होगा उसके क्लिक कर के Default की जगह enable सेलेक्ट कर दें।
- आपके क्रोम ब्राउज़र का सर्च बार नीचे आ जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें –
मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को लेटेस्ट Android tips tricks जरुर पसंद आये होंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो प्लीज इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ शेयर करें।
- Android hacks, Tips & tricks do without rooting in Hindi
- Tech Myths : Top 05+ Myths About technology
मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को लेटेस्ट Android tips tricks जरुर पसंद आये होंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो प्लीज इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ शेयर करें।
TAGS: android tips and tricks, Android tips tricks in hindi, Latest android tips and tricks 2018, top 05 best android tricks in hindi 2018, Smartphone Tips & Tricks, New Updated Tricks of Android, Android 2018 Updates, Hindi Tips & Tricks Android
Post a Comment