Smartphone Ki Battery Backup Ko kaise Badhaye | Tarun Technical Tips
Why is my phone battery draining so fast.?? How to fix it.
स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आप भी स्मार्टफोन यूजर होंगे , ऐसे में जब आप स्मार्टफोन उपयोग करते हैं तो स्मार्टफोन से सबंधित कई सारी समस्याएं सामने आती है। उन्ही में से एक problem है बैटरी से सम्बंधित। कई स्मार्टफोन users की यह समस्या होती है की उनके स्मार्टफोन की बैटरी बहुत ही जल्द drain /discharege हो जाती है।आज मैं स्मार्टफोन की बैटरी के जल्द drain/ discharge होने के कारण क्या है उनके बारे में बताऊंगा, और यह भी जानेंगे की आप Smartphone ki battery backup ko kaise badhaye .Smartphone ki battery backup ko kaise badhaye
स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को हम कुछ हद तक आसानी से बढ़ा सकते है। आज मैं आप लोगो को 10 ऐसे कारण बताऊँगा जिसकी वजह से बैटरी बहुत जल्द discharge हो जाता है और हम इन गलतियों को दूर कर के स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को आसानी से बढ़ा सकते हैं।1 Brightness
कई सारे स्मार्टफोन यूजर अपने स्मार्टफोन की brightness को बहुत ही अधिक करके उपयोग करते है जिससे स्मार्टफोन की बैटरी जल्द ही डिस्चार्ज होने लगती है। ब्राइटनेस को control करने के लिए हमेशा manual mode उपयोग करें, automatic mode में problem यह है की जब भी आपके smartphone के सेंसर पर हल्की से भी धुप पड़ती है तो brightness बहुत अधिक बढ़ जाता है अगर ऐसा कई बार होता है तो बैटरी जल्द discharge होने लगती है। इसलिए जितना हो सके manual mode में उपयोग करें और brightness level जितना हो सके कम कर के रखें।2 Background Apps
हम अपने smartphone में एक साथ कई सारे Apps का उपयोग करते है। Background में बहुत सारे Apps ऐसे होते है जिनका उपयोग लम्बे समय तक नहीं करते है ऐसे Apps को हमें close कर देना चाहिए क्युकी ये Apps background में चलते रहते हैं जिससे battery ज्यादा consume होता है।3 Signal Strenth
कई बार हम ऐसे जगह पर होते है जँहा पर signal strenth बहुत ही कम होता है। signal strenth कम होने की वजह से battery पर अधिक load होता है क्युकी नेटवर्क न होने से स्मार्टफोन नेटवर्क सर्च करने लगता है और बैटरी पर load पड़ता है। इसलिए हमें ऐसे जगह पर अपने smartphone को aeroplane mode में कर देना चाहिए।4 Close Data Connection
स्मार्टफोन इंटरनेट के बिना एक डिब्बा है लेकिन कई बार हम ऐसे स्थिति में होते हैं जब हमे internet की जरुरत नहीं होती है। ऐसे समय में हमें अपने स्मार्टफोन के data connection को Off कर देना चाहिए। data connection On रहने से बहुत सारे Apps डाटा उपयोग करते है जिससे बैटरी जल्दी discharge होने लगती है। जब जरुरत हो तभी हमें data connection को on करना चाहिए।इन्हें भी पढ़ें –
- Online photo Editor
- Top 05 Best Video Editing Software for Computer
- Vlogit – Best Free Video Editing Application 2018
- 05 Best Android Games Under 10 MB
5 Screen Light Timeout
सभी स्मार्टफोन में स्क्रीन लाइट टाइमआउट का ऑप्शन दिया होता है। इस ऑप्शन के मदद से हम यह तय कर सकते है की हमारे स्मार्टफोन की स्क्रीन लाइट कब तक on रहेगी। screen light timeout के समय को कम से कम करके रखना चाहिए ।6 Wallpaper
हमें अपने स्मार्टफोन में Live Wallpaper उपयोग नहीं करना चाहिए क्युकी लाइव वॉलपेपर ज्यादा बैटरी उपयोग करते हैं, और जितना हो सके हमें black color वाले वॉलपेपर उपयोग करना चाहिए क्योंकि bright color वॉलपेपर के मुकाबले black color वॉलपेपर कम बैटरी उपयोग हैं।7 Auto Syncing
हमे अपने स्मार्टफोन में auto sync को बंद कर के रखना चाहिए। स्मार्टफोन में बहुत सारे ऐसे apps होते है जो background में डाटा download करने के लिए कुछ समय बाद auto refresh होते रहते हैं। auto sync से बैटरी का उपयोग ज्यादा होता।8 Sound & Vibrate
जब हम अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो ऐसे में कई बार ऐसे sound और vibration होता है जिनकी हमें कोई जरूरत न होती है। जैसे keybord के वाइब्रेशन, notification वाइब्रेशन। ऐसे ही बहुत सारे apps में भी यह फीचर होते है। unused साउंड वाइब्रेशन को हमे बंद कर देना चाहिए।9 Update Operating System
हमें अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर के रखना चाहिए क्योकि पुराने version के OS में कई सारे bugs होते हैं। latest version के OS पहले की तुलना में ज्यादा अच्छा performance देते है इससे बैटरी पर भी कम load होता है।10 Power Saving Mode
सभी स्मार्टफोन में power saving mode दिया होता है। पावर सेविंग मोड में कई सारे Extra फीचर्स , साउंड को बंद कर दिया जाता है। battery backup को बढ़ाने के लिए पावर सेविंग मोड का उपयोग करना चाहिए।इन्हें भी पढ़ें –
- Android tips tricks : Latest android tips and tricks 2018
- Top 10 android apps not in play store
- 03 Best Call Recording Apps For Android
मैं आशा करता हूँ की आप लोगो को Smartphone ki battery backup ko kaise badhaye पोस्ट पसंद आया होगा। अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी अपने स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को बढ़ा सके।
TAGS: how to increase smartphone battery backup in hindi, smartphone battery backup, Smartphone ki battery backup ko kaise badhaye
Post a Comment