How To Check Vehicle Owner Information | Tarun Technical Tips

Check Vehicle Owner Information

हमारे भागदौड़ भरी जिंदगी में वाहन की अपनी अलग ही भूमिका है, हम में से ज्यदातर लोग वाहन का इस्तेमाल करते हैं। कई बार हम ऐसे परिस्थिति में पड़ जाते हैं जब हमें किसी दुसरे वाहन के मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त करना पड़ जाता है। अगर आप किसी भी वाहन के नंबर से उसके मालिक के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त करना नही जानते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें क्योंकि आज हम कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिसके मदद से आप आसानी से किसी भी वाहन के नंबर के मदद से वाहन के मालिक के बारे में जान सकते हैं। 





Check Vehicle Owner Information

इस आर्टिकल में वाहन के मालिक के बारे में जानकरी प्राप्त करने का जो तरीका बताया गया है उसके मदद से आप सिर्फ भारत के वाहन मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं की किस तरह से हम आसानी से वाहन के नंबर से वाहन मालिक के बारे में जान सकते हैं

1 Vehicle Owner Details By SMS

आप अपने स्मार्टफोन से एक मैसेज कर के किसी भी वाहन के मालिक के बारे सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताये गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा।
  • आपको अपने स्मार्टफोन से इस नंबर पर (7738299899) एक मैसेज करना होगा।
  • मैसेज में आपको अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में VAHAN स्पेस देने के बाद वाहन का पूरा नंबर बिना स्पेस दिए लिखना है। उदाहण – VAHAN CG15DA2530
  • इसके बाद बताये गए नंबर पर भेज दें
  • कुछ सेकेण्ड इन्तजार करने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको वाहन के बारे में और वाहन के मालिक के बारे सामान्य जानकारी दिया होगा।


इस तरह से आप एक मैसेज कर किसी भी वाहन के बारे में और उसके मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:





2 Check Vehicle Owner Information By Application

अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन उपयोग करते हैं तो आपको प्लेस्टोर पर कई सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिसके मदद से आप आसानी से किसी भी वाहन के मालिक के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है। आइये जानते हैं एप्लीकेशन के मदद से हम किस तरह हम वाहन और उसके मालिक के बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं.




  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में नीचे सुझाये गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।

Install - RTO Vehicle Information

  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करें और किसी भी गाड़ी के नंबर को डाले
  • कुछ सेकेण्ड में वाहन के बारे में और उसके मालिक के बारे में स्क्रीन पर दिखाई देगी।
इस तरह से आप आसानी से एप्लीकेशन के मदद से किसी भी वाहन के मालिक के बारे में और वाहन के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3 Check Vehicle Owner Information By Website

अगर आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी तरह का एप्लीकेशन इंस्टाल किये बिना वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्टरनेट पर आपको कई सारे वेबसाइट मिल जायेंगे लेकिन हमने इस आर्टिकल में परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया है। वेबसाइट से वाहन के मालिक और वाहन की जानकारी लिए नीचे दिए पॉइंट्स को फॉलो करें ..
  • सबसे पहले परिवहन विभाग के वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें – परिवहन विभाग वेबसाइट लिंक 
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद वाहन का नंबर डाले और दिए हुए वेरिफिकेशन कोड को देखकर डाले
  • इसके बाद Check Status आप्शन पर क्लिक करें
  • कुछ सेकेण्ड इन्तजार करने के बाद आपको स्क्रीन पर जानकारी दिखाई देगी।
इस तरह से आप वेबसाइट के मदद से किसी भी वाहन के बारे में और उसके मालिक के सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।





इन्हें भी पढ़ें:
हमने इस आर्टिकल में किसी भी वाहन नंबर के मदद से उसके मालिक और वाहन के बारे सामान्य जानकारी प्राप्त करने के 03 मेथड के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं आप अब आसानी से किसी भी वाहन के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल “How To Check Vehicle Owner Information”पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।

Tags: vehicle information, find vehicle owner by number, vehicle owner contact number, how to get vehicle owner details, trace vehicle owner name by vehicle number, rto vehicle information, rto vehicle information app, vehicle registration check online

No comments

Powered by Blogger.