How to Delete Duplicate Files from Computer & Smartphone | Duplicate File Delete करने का सबसे आसान तरीका | Tarun Technical Tips



Duplicate File Delete Kaise Kare

स्मार्टफोन या कंप्यूटर यूजर को कई सारे सामान्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्ही में से एक है डुप्लीकेट फाइल। हमारे कंप्यूटर या स्मार्टफोन में डुप्लीकेट फाइल होने की वजह से स्टोरेज की समस्या उत्पन होती है। ऐसे परिस्थिति में हमें डुप्लीकेट फाइल को ढूंढ कर डिलीट करना होता है। डुप्लीकेट फाइल को ढूंढने में काफ़ी परेशानी होती हैं लेकिन इन्टरनेट पर कई सारे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेर हैं जिनके मदद से डुप्लीकेट फाइल को ढूंढ का आसानी से डिलीट कर सकते हैं साथ ही स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

अगर आप कंप्यूटर यूजर हो या फिर स्मार्टफोन यूजर तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जिनके मदद आप डुप्लीकेट फाइल को अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से आसानी से डिलीट कर सकते हैं। 


Duplicate File Delete कैसे करें

सबसे पहले हम लोग कंप्यूटर में डुप्लीकेट फाइल को डिलीट करना सीखेंगे। आप कंप्यूटर में सॉफ्टवेर के मदद से आसानी से किसी भी डुप्लीकेट फाइल को ढूढ़ कर डिलीट कर सकते हैं।




कंप्यूटर में Duplicate File Delete कैसे करें

कंप्यूटर में डुप्लीकेट फाइल डिलीट करने के लिए सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना होता है। आपको इन्टरनेट पर कई सारे सॉफ्टवेर देखने को मिल जायेंगे लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम CC Cleaner सॉफ्टवेर की मदद से डुप्लीकेट फाइल को डिलीट करना सीखेंगे।
  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में CC Cleaner सॉफ्टवेर इंस्टाल करना होगा। आप इस सॉफ्टवेर को CC Cleaner के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। (आप फ्री version को डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।)
  • CC Cleaner सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टाल करें
  • कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें, आपको एक आप्शन नज़र आएगा “tools” इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको Duplicate Finder आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है, आपको कई सारे आप्शन दिखेंगे जिन्हें अपने सारे सेट करें और जिस भी कंप्यूटर ड्राइव में डुप्लीकेट फाइल ढूंढना है उसे सेलेक्ट करें और सर्च आप्शन पर क्लिक करें।
  • कुछ देर इंतज़ार करने के बाद आपके कंप्यूटर ड्राइव में जितने भी डुप्लीकेट फाइल है वो दिखाई देने लगेंगे जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं।
इस तरह से आप आसानी से अपने कंप्यूटर में CC Cleaner सॉफ्टवेर की मदद से डुप्लीकेट फाइल डिलीट कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं की हम अपने स्मार्टफोन में डुप्लीकेट फाइल डिलीट कैसे करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:





स्मार्टफोन में  Duplicate File Delete कैसे करें

इंटरनेट पर आपको कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मिलेंगे जिनके मदद से आप स्मार्टफोन से डुप्लीकेट फाइल को डिलीट कर सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल में जिस एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं वो एप्लीकेशन बहुत ही कमाल का है उसमें डुप्लीकेट फाइल डिलीट करने के अलावा और कई सारे फीचर देखने को मिलेंगे। एप्लीकेशन का नाम है फाइल्स गो यह गूगल का अपना एप्लीकेशन है  जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते हैं Files Go एप्लीकेशन की मदद से डुप्लीकेट फाइल को किस तरह से डिलीट कर सकते हैं। 

Install - Files by Google




  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Files Go एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टाल करना है।
  • अब आपको Files Go एप्लीकेशन को ओपन करें
  • यह एप्लीकेशन आटोमेटिक डुप्लीकेट फाइल को ढूंढ कर होम पेज पर दिखता है।
  • जिसे आप अपने अनुसार डुप्लीकेट फाइल को डिलीट कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर डुप्लीकेट फाइल को डिलीट कर सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल “Duplicate File Delete करने का सबसे आसान तरीका ” पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।


Tags: delete duplicate files mac, duplicate file finder open source, best duplicate file finder 2018, duplicate file remover windows 10, auslogics duplicate file finder, ccleaner duplicate finder, fast duplicate file finder, easy duplicate finder, delete duplicate files, find delete duplicate files, mac delete duplicate files, delete duplicate files software, program delete duplicate files, software delete duplicate files, delete duplicate files mac free, compare and delete duplicate files, how to delete duplicate file ,delete duplicate files on computer

No comments

Powered by Blogger.