Top 20+ Interesting Instagram facts in Hindi | Tarun Technical Tips

Interesting Instagram facts in Hindi

आज के समय में इन्टरनेट पर कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, कई सारे सोशल मीडिया बहुत ही पॉपुलर हैं उनमें से एक है इंस्टाग्राम। अगर आप भी इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो शायद आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते होंगें। इन्स्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ आप फोटो विडियो शेयर कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम लोग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जानेंगे। अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपको इस आर्टिकल में बताये गए Interesting Instagram facts के बारे में जरुर पता होना चाहिए।




20+ Interesting Instagram facts

इससे पहले हमने पिछले आर्टिकल्स में और भी कई सारी चीजों के फैक्ट्स के बारे में बताया है। जैसे गूगल, कंप्यूटर, बिटकॉइन इत्यादि के बारे में, आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं। आइये अब बात करते हैं इंस्टाग्राम के रोचक तथ्यों के बारे में।

Useful  Instagram facts

  • इंस्टाग्राम को अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था।
  • इंस्टाग्राम के संस्थापक का नाम केविन  और माइक हैं।
  • फेसबुक ने इंस्टाग्राम को सन 2012 में $1 बिलियन में ख़रीदा।
  • एंड्राइड ऑपरेटिंग के लिए इंस्टाग्राम को 3 अप्रैल 2012 में लांच किया गया था।

Amazing Instagram facts

  • क्या आपको पता है इंस्टाग्राम यूजर की संख्या पुरषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
  • इंस्टाग्राम यूजर की संख्या 400 मिलियन से भी अधिक है।
  • इंस्टाग्राम में सेलेना गोमेज़ के सबसे ज्यादा फॉलोवर हैं। (135 मिलियन से भी अधिक )
  • इंस्टाग्राम पोस्ट के मदद से किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए kylie jenner सबसे ज्यादा पैसे लेती हैं। (1 मिलियन डॉलर )
  • सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम में 30 बिलियन से भी अधिक फोटो अपलोड किये जा चुके हैं।
  • इस प्लेटफार्म पर रोज़ाना 95 मिलियन से भी अधिक फोटो अपलोड किये जाते हैं।
  • kylie Jenner  की बेटी की तस्वीर को इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा लाइक किया गया है।





A post shared by Kylie (@kyliejenner) on


  •  इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं।
  • क्या आपको सेल्फी लेने का शौक है तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा सेल्फी फोटो ही शेयर किये जाते हैं।
  • अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो आपको पता होगा इंस्टाग्राम पर कई सारे फ़िल्टर दिए होते हैं क्या आपको पता है इंस्टाग्राम में जूनो, गैघम और क्लेरेंडन फ़िल्टर को सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।
  • आपको इंस्टाग्राम का कौन सा फीचर सबसे अच्छा लगता है ? इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा पॉपुलर फीचर “स्टोरी” फीचर है। इस फीचर को ऱोजाना लगभग 100 मिलियन यूजर इस्तेमाल करते हैं।


इन्हें भी पढ़ें:


 Most Followed Person on Instagram




  1. A post shared by Selena Gomez (@selenagomez) on




  2. A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on




  3. A post shared by Ariana Grande (@arianagrande) on


इन्हें भी पढ़ें:


उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल में बताये “Interesting Instagram facts” आपको जरूर पसंद आया होगा।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें। 

Tagsinteresting instagram facts, instagram facts, instagram users, instagram number, twitter facts,social media facts, instagram facts 2019, social media statistics 2019, instagram insights, instagram stats, people instagram, instagram search people, instagram fun facts, twitter facts 2019, about twitter, instagram statistics app, insta report, instagram statistics 2019, instagram users 2019, instagram mobile, interesting facts, instagram demographics, instagram active users, twitter fun facts, facts daily instagram


No comments

Powered by Blogger.