How To Register Cyber Crime Complaint | Cyber Crime Complaint कैसे करें | Tarun Technical Tips

Cyber Crime Complaint



आज इंटरनेट की इस दुनिया में एक तरफ जहाँ इंटरनेट ने हमारे अनेक कार्य सरल तथा तेज बना दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ कई लोग इंटरनेट पर ठगी के कारण बुरे लोगों के शिकार हो जाते हैं जिसे साइबर क्राइम कहा जाता है। साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध है जिसमें इंटरनेट की मदद से किसी डिवाइस के जरिये किसी दूसरे डिवाइस में गुप्त रूप से किसी व्यक्ति की निजी जानकारी प्राप्त की जाती है। अर्थात किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी चुराकर उसका गलत इस्तेमाल करना साइबर क्राइम कहलाता है।

आज साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को देखते हुए एक जागरुक इंटरनेट उयोगकर्ता को क्राइम होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करने के तरीकों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आज भारत में बढ़ते cyber crime के कारण कई लोगों की शिकायत दर्ज नहीं हो पाती और आँकड़ो के अनुसार साइबर क्राइम की चपेट में सबसे अधिक महिलाएं तथा बच्चे शामिल होते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए आज हम आपको इस लेख में आपको बताएंगे कि साइबर क्राइम होने पर आप किस तरह अपनी cyber crime complaint दर्ज करवा सकते हैं।



How To Register Cyber Crime Complaint



साइबर अपराध की स्थिति में आपका सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि साइबर अपराध होने पर हम इसकी शिकायत देश के किसी भी राज्य या जिले में रहकर सकते हैं। आप साइबर अपराध की सूचना जिले के साइबर सेल या किसी भी पुलिस थाने में करा सकते हैं।आप सरकार द्वारा जारी किए गए फ़ोन नंबर को डायल कर फ़ोन पर भी साइबर क्राइम  को दे सकते हैं। साइबर क्राइम की सूचना देते समय आपको जरूरी सबूतों को बचाकर रखना चाहिए जो investigation (जाँच) करने के लिए बेहद आवश्यक होते हैं।

Cyber Crime Complaint से सम्बंधित कुछ जरुरी बातें 

  • Cyber crime होने पर हम इसकी शिकायत देश के किसी भी राज्य या जिले में रहकर सकते हैं। आप cyber अपराध की सूचना जिले के cyber cell या किसी भी पुलिस थाने में करा सकते हैं।
  • आप सरकार द्वारा जारी किए गए फ़ोन नंबर को डायल कर फ़ोन पर भी साइबर क्राइम की सूचना पुलिस को दे सकते हैं।
  • साइबर क्राइम की सूचना देते समय आपको जरूरी सबूतों को बचाकर रखना चाहिए जो investigation (जाँच) करने के लिए बेहद आवश्यक होते हैं।
  • साइबर crime की रिपोर्ट करते समय आपको अधिकारी को सारी बातें बतानी चाहिए। शिकायत दर्ज करवाते समय अधिकारी से crime नंबर लेना चाहिए यह हमें आगे की करवाई में मदद करता है।
  • आज कई जिलों में साइबर cell का गठन किया जा चुका जिससे आप किसी भी cyber cell में साइबर अपराध की जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा उस जिले में यदि कोई cyber cell नहीं है तो आप first information report (F.i.r) के तौर पर वहाँ नज़दीकी थाने में SP ऑफिसर तक अपराध की जानकारी दे सकते हैं।


  • आपकी शिकायत दर्ज करना किसी भी पुलिस थाने की जिम्मेदारी है औऱ कोई भी कर्मचारी इसे राज्य या केंद सरकार में करवाई के लिए टाल नहीं सकता।
  • सोशल  मीडिया से संबंधित शिकायत होने पर या फिर अकाउंट हैक होने की स्थिति में स्क्रीनशॉट या वेबसाईट का यूआरएल  लिंक होना चाहिए।
  • यदि कोई व्यक्ति ईमेल के जरीये साइबर अपराध करता है तो आप उस व्यक्ति के ईमेल को सबूत के तौर पर रखें 
  • यदि आपसे पैसे मांगे जा रहे हों या आपकी निजी जानकारी माँगी जा रही हो तो आप स्थिति में भेजे गए email या नंबर का screenshot ले सकते हैं।
  • यदि गुप्त तरीके से आपके बैंक से पैसों का लेन देन होने पर मोबाइल में प्राप्त संदेश की copy ले सकते हैं।


इन्हें भी पढ़ें:


Online Cyber Crime Complaint कैसे करें 

आप घर बैठे Cyber Crime Complaint कर सकते हैं। अपने देश सरकार ने official वेबसाइट लॉन्च की है जिससे आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन अपनी शिकायत कहीं से भी दर्ज करा सकते हैं। आइये हम जानते हैं की ऑफिसियल वेबसाइट (cybercrime.gov.in) पर किस तरह से Cyber Crime Complaint कर सकते हैं। 
  • सबसे पहले आपको cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे “report anonymously” और Report and Track”. (आप इन दोनों आप्शन का चुनाव अपने अनुसार करें अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें )
अगर आप report anonymously आप्शन का चुनाव करते हैं तो आपको सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें आपको क्राइम से सम्बंधित जानकारी भरना होगा और अंत में सबमिट आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। 

यदि आप Report and Track आप्शन का उपयोग करते हैं तो आपको सबसे पहले नाम और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना उसके बाद ही आप ऑनलाइन साइबर क्राइम कंप्लेंट कर पाएंगे।




इस तरह से आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Online Cyber Crime Complaint कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में Cyber crime complaint के बारे में जाना उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से साइबर क्राइम कंप्लेंट कर सकते हैं। अगर यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।


Tags: cyber crime complaint, cyber crime, cyber police, cyber cell, cyber crime report, cyber crime complaint number, cyber crime cell, cybercrime law, cyber crime unit, cyber crime cases, cyber crime complaint online, internet fraud, cyber criminals, internet crimes, computer crime, cyber crime helpline number, cyber cell online complaint, where to report cyber crime, internet crime complaint center phone number, fbi internet crime complaint center, cyber crime helpline, cyber crime investigation, cyber cell complaint, cyber crime cell online complaint, cyber police number, cyber theft, cyber crime information, report internet scams, cyber crime cell complaint, cyber fraud, report internet crime, cyber crime security, cyber cell number, cyber crime police, recent cyber crimes, cyber crime number, cyber complaint, cyber crime complaint form, cyber security, network security, cyber crime complaint center, cyber crime police station, cyber crime phone number, cyber crime department, internet police, report online scams, cyber crime branch contact number, , where to report internet scams cyber crime and security, cyber investigation

No comments

Powered by Blogger.